गोवा की टूटी सड़कों पर फूटा जनता का गुस्सा, आम आदमी पार्टी का सिग्नेचर अभियान बना जनआंदोलन
Arvind Kejriwal On Goa: गोवा की चमक के पीछे टूटी सड़कें और बरसात में कीचड़ भरी गलियां आम नागरिकों का दर्द बयां करती हैं. 13 साल में BJP सरकार बुनियादी सुविधाएं देने में नाकाम रही. आम आदमी पार्टी का सिग्नेचर अभियान अब जन आंदोलन बन चुका है. 1 लाख परिवारों ने मुख्यमंत्री को चिट्ठियां भेजकर सड़कों की मरम्मत की मांग की. सोमवार को चिट्ठियों से भरा ट्रक मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचा यह जागरूक गोवा की दमदार आवाज है.

Arvind Kejriwal On Goa: गोवा की चमकती छवि के पीछे एक दर्द छुपी है जिसे रोज महसूस किया जाता है यहां का आम नागरिक टूटी हुई सड़कों, गड्ढों और बरसात में कीचड़ से लबालब गलियों की मार. 13 वर्षों के लंबे शासन के बाद भी बीजेपी सरकार जनता को बुनियादी सुविधाएं देने में नाकाम रही है. हर साल बजट में करोड़ों रुपये पारित होते हैं लेकिन सड़कें जस की तस हैं. आखिर जनता का सवाल है पैसा कहां गया?
इसी सवाल को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक व्यापक सिग्नेचर अभियान शुरू किया, जो अब एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है. गोवा के 3.5 लाख परिवारों में से 1 लाख परिवारों ने इस अभियान का हिस्सा बनकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और सड़कों की तुरंत मरम्मत की मांग की. सोमवार को इन चिट्ठियों से भरा एक ट्रक मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचाया गया. यह कोई साधारण विरोध नहीं बल्कि एक जागरूक समाज की सशक्त आवाज है.
हर गली का दर्द:- सड़कें बनीं पर टिक न सकीं
गोवा की सड़कें एक बार बनती हैं और कुछ ही महीनों में फिर से टूट जाती हैं. आम आदमी पार्टी ने इसे भ्रष्टाचार की उपज बताया है. पार्टी का कहना है कि जनता को बार-बार अधूरे वादों और अस्थायी कामों से बहकाया गया. अब जनता इन वादों की असलियत समझ चुकी है.
पंजाब की हमारी सरकार ने 18,000 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण किया. अगर कोई सड़क पांच साल से पहले टूटे, तो ठेकेदार को अपने पैसे से मरम्मत करनी होती है. यही होती है जवाबदेही-पार्टी ने कहा.
अमीर राज्य, गरीब सुविधाएं
गोवा जैसे अमीर राज्य में आज भी कई क्षेत्रों में लोग पीने का पानी टैंकरों से लेने को मजबूर हैं. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति भी चिंताजनक है. आम आदमी पार्टी के पास सिर्फ दो विधायक हैं लेकिन फिर भी मोहल्ला क्लीनिक खोलने के लिए लोग खुद चंदा इकट्ठा कर रहे हैं. वहीं बीजेपी सरकार के पास हजारों करोड़ हैं, लेकिन न तो अच्छे स्कूल बने न अस्पताल सुधरे और न ही सड़कें. बीजेपी को जनता की नहीं, सिर्फ सत्ता और पैसों की चिंता है पार्टी का सीधा आरोप है.
डर और दमन की राजनीति
राज्य में अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है और सरकार से सवाल पूछने वालों पर हमले हो रहे हैं. समाजसेवी रमा कांकणकर पर हमला इसी का उदाहरण है जिन्होंने केवल सरकार की आलोचना की थी. आम आदमी पार्टी ने उनके समर्थन में सड़कों पर उतरकर विरोध जताया. जब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिग्नेचर अभियान में शामिल आप कार्यकर्ताओं पर हमला किया तो अगले दिन और ज्यादा लोग आंदोलन में शामिल हो गए. यह दर्शाता है कि अब जनता डरने के लिए नहीं, लड़ने के लिए तैयार है.
बदलते गोवा की झलक
उत्तर गोवा से लेकर दक्षिण गोवा तक, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार जनता से जुड़ रहे हैं. बीजेपी की धमकियों के बावजूद. वे गली-गली जाकर सरकार की असलियत सामने ला रहे हैं. हमारी राजनीति डर खत्म करने और जनता को ताकत देने की राजनीति है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हमारी पार्टी वादों पर नहीं काम पर विश्वास करती है पार्टी नेताओं ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी की जनसभाओं में उमड़ती भीड़ इस बात का संकेत है कि गोवा अब बदलाव के लिए तैयार है. यह बदलाव सिर्फ राजनीति का नहीं बल्कि एक नई सोच और नई उम्मीद का है.


