गुरु तेग बहादुर जी की याद में पंजाब सरकार ने 142 गांवों के विकास के लिए 71 करोड़ रुपये किए वितरित

पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर गुरु साहिब के चरण-स्पर्श प्राप्त 142 गांवों और शहरों के विकास के लिए 71 करोड़ रुपये के चेक वितरित किए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर गुरु साहिब के चरण-स्पर्श प्राप्त 142 गांवों और शहरों के विकास के लिए 71 करोड़ रुपये के चेक वितरित किए. मुख्यमंत्री ने इसे पंजाब सरकार की ओर से गुरु साहिब जी के प्रति श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक बताया और कहा कि यह प्रयास उनकी महान शहादत और जीवन दर्शन के सामने केवल एक मामूली योगदान है.

चेक वितरण समारोह में मुख्यमंत्री मान ने क्या कहा?

चेक वितरण समारोह में मुख्यमंत्री मान ने बताया कि इन ग्रांटों का उपयोग बुनियादी ढांचे के सुधार, संगत के लिए सुविधाओं, पवित्र स्थलों तक पहुंच के मार्गों के सौंदर्यीकरण और अन्य विकास कार्यों में किया जाएगा, ताकि गांव और शहर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हों. उन्होंने इसे गुरु साहिब जी के पवित्र स्थलों की देखभाल और संगत के लिए बेहतर व्यवस्थाओं की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया.

कार्यक्रम में मालवा, दोआबा और माझा क्षेत्रों के सरपंचों, काउंसलरों और अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को चेक सौंपे गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि नौवें गुरु जी के शहीदी दिवस को मनाना हम सभी के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने गुरु साहिब जी के मानवता के लिए किए गए बलिदान को याद करते हुए लोगों से उनके मार्ग पर चलने की अपील की.

मुख्यमंत्री ने 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले विशेष कार्यक्रमों में भाग लेने की भी अपील की. इन आयोजनों में नगर कीर्तन, संगत की सुविधा के लिए लंगर, एम्बुलेंस, डिजिटल म्यूजियम और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं. उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन श्रीनगर, फरीदकोट, गुरदासपुर और तलवंडी साबो से शुरू होकर पूरे राज्य के प्रमुख शहरों से होकर गुजरेंगे और 22 नवंबर को आनंदपुर साहिब में संपन्न होंगे.

1 से 18 नवंबर तक सभी जिलों में लाइट एंड साउंड शो आयोजित

भगवंत सिंह मान ने कहा कि 1 से 18 नवंबर तक पंजाब के सभी जिलों में लाइट एंड साउंड शो आयोजित किए गए, जिसमें गुरु साहिब जी के जीवन और संदेश को प्रदर्शित किया गया. 23 से 25 नवंबर तक आनंदपुर साहिब में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम होंगे. पवित्र नगर में श्रद्धालुओं के लिए ‘चक नानकी’ नामक टेंट सिटी बनाई गई है. इसके अलावा ड्रोन शो, प्रदर्शनी, अंतर-धर्म सम्मेलन और विशेष विधानसभा सत्र आयोजित किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने 25 नवंबर को राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर और बड़े पैमाने पर पौधारोपण की जानकारी देते हुए कहा कि ये कार्यक्रम गुरु साहिब जी के संदेश शांति, मानवता और भाईचारे को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उन्होंने देश-विदेश के लोगों से इन ऐतिहासिक आयोजनों में शामिल होने की अपील की.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag