नाश्ता बना रही थी राधिका यादव, पिता ने उतारा मौत के घाट, घटना से हिला देश
पुलिस के अनुसार, पिता दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका यादव पर पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से तीन गोलियां उसे लगीं.

गुरुग्राम में गुरुवार को 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता दीपक यादव द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. राधिका सुबह अपने घर में नाश्ता बना रही थी, तभी दीपक ने अपनी लाइसेंसी .32 बोर की रिवॉल्वर से उस पर पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से तीन उसकी पीठ में लगीं.
दीपक ने स्वीकारा जुर्म
पुलिस पूछताछ में 49 वर्षीय दीपक यादव ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. उसने बताया कि गांव वज़ीराबाद में लोग उसे ताने मारते थे कि वह बेटी की कमाई पर पल रहा है और उसी के सहारे जीवन गुजार रहा है. यह सामाजिक दबाव और बदनामी उसके मानसिक तनाव का कारण बना.
दीपक ने यह भी बताया कि उसने राधिका से कई बार कहा था कि वह अपनी टेनिस अकादमी बंद कर दे, लेकिन राधिका ने मना कर दिया. उसे बेटी की सोशल मीडिया गतिविधियों और एक संगीत वीडियो में उसकी उपस्थिति भी खल रही थी. वह रील्स बनाना पसंद करती थी और इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहती थी, जिससे दीपक असहज हो गया था.
घटना के समय राधिका की मां मंजू यादव भी घर में ही थीं. उन्होंने बताया कि उन्हें तेज बुखार था और वे अपने कमरे में आराम कर रही थीं. पुलिस को दिए मौखिक बयान में उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ तेज आवाज़ सुनाई दी, जिसे उन्होंने प्रेशर कुकर फटने की आवाज़ समझा.
मामले की विस्तृत जांच जारी
दीपक के भाई कुलदीप यादव ने गोली चलने की आवाज़ सुनी और ऊपर दौड़े. राधिका को घायल अवस्था में देखकर उन्होंने तुरंत उसे सेक्टर 56 के एशिया मैरिंगो अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है. घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है.


