आप के सांसद और युवा नेता राघव चड्ढा बने गुजरात के सह प्रभारी

आम आदमी पार्टी ने अपने युवा नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सह प्रभारी बनाया है। संदीप पाठक वर्तमान में प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं जिनके साथ राघव चड्ढा अब गुजरात चुनाव के लिए सह-प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्हें गुजरात में खुद को एक युवा चेहरे के रूप में स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संवाददाता: अजय मिस्त्री (अहमदाबाद)

आम आदमी पार्टी ने अपने युवा नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सह प्रभारी बनाया है। संदीप पाठक वर्तमान में प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं जिनके साथ राघव चड्ढा अब गुजरात चुनाव के लिए सह-प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्हें गुजरात में खुद को एक युवा चेहरे के रूप में स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई है।

सांसद राघव चड्ढा ने भी पंजाब विधानसभा चुनाव जीतने में पार्टी के लिए बड़ी भूमिका निभाई। वह एक युवा चेहरे के रूप में लोकप्रिय हैं, जिसके चलते पार्टी ने उन्हें गुजरात विधानसभा चुनाव में उनकी विशेष भूमिका की जिम्मेदारी दी है। राघव चड्ढा ने भी दो दिन पहले ट्वीट किया था कि गुजरात में पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी उसके लिए मैं तैयार हूं और बीजेपी के 27 साल के कुशासन के खिलाफ लड़ूंगा। हाल ही में आज आम आदमी पार्टी ने उन्हें गुजरात का सह-प्रभारी बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

राघव चड्ढा मॉडर्न स्कूल, बाराखंबा और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स जैसे दुनिया भर के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों के छात्र रहे हैं।  वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उन्होंने दुनिया की कुछ सबसे बड़ी कॉर्पोरेट फर्मों के साथ भी काम किया है। राघव चड्ढा इससे पहले दिल्ली की आप सरकार में वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया के आर्थिक सलाहकार के तौर पर काम कर चुके हैं। चड्ढा को दिल्ली सरकार ने मात्र 1 रुपये वेतन दिया था। राघव ने राजस्व चोरी को रोकने और भ्रष्टाचार को कम करने की कोशिश की है।

बता दे की गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं और यहां आमतौर पर लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच होती है। 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 77 सीटें मिली थी जबकि बीजेपी को 99 सीटें। लेकिन पिछले कुछ सालों में कांग्रेस के 14 विधायक उसका साथ छोड़ चुके हैं।

calender
18 September 2022, 05:22 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो