Bharat Jodo Yatra: पंजाब में हुई घटना पर बोले राहुल गांधी- सुरक्षा में कोई चूक नहीं..

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जब पंजाब के होशियारपुर जिले के दसूहा में अपनी पदयात्रा कर रहे थे तब अचानक से एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उनके पास आ गया

Saurabh Dwivedi

Rahul Gandhi Security Breach: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अभी पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) लेकर निकल रहे हैं। पंजाब में उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये गए है, लेकिन इसके बाद भी आज यानी मगंलवार को उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है।

दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जब पंजाब के होशियारपुर जिले के दसूहा में अपनी पदयात्रा कर रहे थे तब अचानक से एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उनके पास आ गया और उसने राहुल गांधी को जबरन गले लगाने लगा। हालांकि राहुल गांधी के नजदीक रहे लोग और सुरक्षाबलों के जवानों ने उसे दूर किया। कुछ ही देर में फिर एक युवक ने राहुल के करीब फोटो खिंचवाने के लिए पहुंच गया। हालांकि उसे सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया।

सुरक्षा में चूक को लेकर राहुल ने कहीं ये बात-

इस मांमले को लेकर  राहुल गांधी बोले कौन सी सुरक्षा में चूक हुई थी। वह मुझे गले लगाने आया था और अति उत्साहित था। इसे सुरक्षा में चूक नहीं कहेंगे। यात्रा में ऐसा होता रहता है।

क्या बोले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग?

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग ने बताया कि युवक, राहुल गांधी का चाहने वाला था, जिसने एक्साइटमेंट में उन्हें गले लगा लिया। इसमें कोई सिक्योरिटी की कमी नहीं कहीं जा सकती है।

सुरक्षा में चूक को लेकर जीएस ढिल्लों ने कहीं ये बात-

इस मामले में आईजी लॉ एंड ऑर्ड जीएस ढिल्लों ने कहा- वीडियो से लगता है कि ये सुरक्षा में चूक है। हमने पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिस तरीके से उसने राहुल गांधी को गले लगाया उसकी उम्मीद नहीं थी। जब तक मैं आश्वस्त नहीं होता कि वे बुलाने पर आया था या किसी के साथ आ गया था, तब तक मैं कुछ नहीं कह सकता है।

आई जी ने कहा, "इसमें कोई भी सुरक्षा चूक नहीं थी। मैं भी यात्रा में था और आगे चल रहा था। मैंने खुद पीछे जाकर वेरिफाई किया है। राहुल जी ने खुद उसे बुलाया था और यात्रा में वो राहुल जी से गले मिला। यात्रा तेज चल रही थी, इसलिए उसे साइड किया गया।"

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag