मुंबई में बारिश का कहर, आज भी होगी भारी बारिश, IMD ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी
मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, लोकल ट्रेन व हवाई सेवाएं बाधित हुईं और कई जगह जलभराव की स्थिति बनी. आईएमडी ने शहर के लिए ऑरेंज अलर्ट और पुणे-रायगढ़ घाट क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

Mumbai Weather: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार, 20 अगस्त को मुंबई में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि शहर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की तीव्रता जल्द ही कम हो सकती है.
मंगलवार को मुंबई, उसके उपनगरों और आसपास के इलाकों में दिनभर तेज बारिश हुई, जिससे कई सड़कों पर पानी भर गया और वे नदियों जैसी दिखाई देने लगीं. इसने एक बार फिर शहर की बरसात से निपटने की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए.
भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
मंगलवार की बारिश का सबसे ज्यादा असर मुंबई की जीवनरेखा मानी जाने वाली लोकल ट्रेन सेवाओं पर पड़ा. मध्य रेलवे की मुख्य और हार्बर लाइनों पर जलभराव के कारण यातायात बाधित रहा और यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा. हवाई उड़ानों पर भी असर देखा गया. वहीं, स्कूल-कॉलेज और सरकारी-अर्ध सरकारी दफ्तर बंद रहे. लगातार बारिश के चलते बॉम्बे हाईकोर्ट को भी दोपहर 12:30 बजे तक ही कार्यवाही करनी पड़ी.
इस बीच, मीठी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है और उसका पानी बीकेसी के अंबेडकर नगर जैसे निचले इलाकों में घुस आया है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
आईएमडी ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट बरकरार रखा है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं रायगढ़ और पुणे के घाट क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. विभाग का अनुमान है कि गुरुवार और शुक्रवार से मुंबई में बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी.
ठाणे, पालघर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों को भी बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है. मध्य महाराष्ट्र में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
लोकल सेवाएं बहाल करने की कोशिशें
शहर का लोकल ट्रेन नेटवर्क धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है. कई स्टेशनों से जलभराव हटाने का कार्य जारी है. मंगलवार रात कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई थी, जबकि बुधवार सुबह अंधेरी, दादर, कुर्ला और विक्रोली जैसे स्थानों पर बूंदाबांदी हो रही थी.
आईएमडी के अनुसार, 19 अगस्त सुबह 8:30 बजे से 20 अगस्त सुबह 5:30 बजे तक विक्रोली में 223.5 मिमी, सांताक्रूज़ में 206.6 मिमी, बायकुला में 184 मिमी, जुहू में 148.5 मिमी, बांद्रा में 132.5 मिमी और कोलाबा में 100.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.


