score Card

मोबाइल, सिम कार्ड, नुकीली वस्तुएं...बार-बार बेंगलुरु जेल से क्यों बरामद हो रही अवैध चीजें?

बेंगलुरु केंद्रीय जेल में छापे के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध सामान मिला. एक महीने में छह एफआईआर दर्ज हुईं. लगातार मिल रहे फोन, नकदी और वीडियो से जेल की सुरक्षा, लापरवाही और वीआईपी व्यवहार पर गंभीर सवाल उठे हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बेंगलुरुः बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा केंद्रीय जेल में एक अचानक निरीक्षण के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध सामान जब्त किए जाने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. सुबह 8:00 बजे से 8:45 बजे तक चले इस अभियान में जेल अधिकारियों ने कई कैदियों से मोबाइल फोन समेत कई प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद कीं.

निरीक्षण में मिली बड़ी मात्रा में अवैध वस्तुएं

जेल प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, इस 45 मिनट के औचक निरीक्षण में 14 मोबाइल फोन, 9 सिम कार्ड, 5 चार्जर, 2 इयरफोन और  10 चाकू बरामद किए गए. जेल अधिकारियों ने सभी जब्त सामग्री को दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया के बाद पुलिस को सौंप दिया. इस मामले में परप्पना अग्रहारा पुलिस स्टेशन में कर्नाटक कारागार (संशोधन) अधिनियम, 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एक महीने में छह एफआईआर

जेल रिकॉर्ड के अनुसार, 11 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच विभिन्न छापों और निरीक्षणों में कुल छह अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गईं. इन मामलों में अधिकारियों ने अब तक 67 मोबाइल फोन, 14 चार्जर, 48 सिम कार्ड, 10 इयरफोन, 13 धारदार हथियार और 64,880 रुपये बरामद किए हैं. इसके अलावा सिगरेट के पैकेट और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं भी सूचीबद्ध की गईं.

बेंगलुरु जेल में बढ़ती लापरवाही

परप्पना अग्रहारा केंद्रीय जेल में इस तरह की घटनाएं नई नहीं हैं. पिछले कुछ महीनों में यह जेल विवादों का केंद्र बनी हुई है, क्योंकि यहां से कई चौंकाने वाले वीडियो सामने आए थे.

कैदियों की लग्जरी लाइफ के वीडियो बने विवाद का कारण इन वीडियो में कैदियों  जेल के अंदर पार्टी करते हुए, नाचते-गाते हुए, शराब पीते हुए, खुलेआम मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए, वीआईपी सुविधाओं का आनंद लेते हुए देखा गया. इन घटनाओं ने जनता में गुस्सा पैदा किया, जिसके बाद कई वरिष्ठ जेल अधिकारियों को निलंबित या बर्खास्त करना पड़ा.

उच्च जोखिम वाले कैदियों की सुरक्षा में भी भारी चूक

एक अन्य वायरल वीडियो में दिखा कि उच्च जोखिम वाले कैदी एक दोषी ISIS भर्ती करने वाला और एक सीरियल रेपिस्ट जेल के अंदर बिना रोक-टोक घूम रहे थे. इनके पास फोन और कई अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं भी मिलीं, जो सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती हैं.

जेल में जन्मदिन पार्टी ने बढ़ाया विवाद

यहां तक कि इस वर्ष की शुरुआत में एक कुख्यात अपराधी का जन्मदिन जेल के अंदर धूमधाम से मनाया गया. वीडियो में उसे केक, माला और जश्न मनाते कैदियों से घिरा हुआ देखा गया था. इस घटना ने जेल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए थे.

calender
11 December 2025, 11:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag