score Card

6000 का टिकट अब 72,000 तक पहुंचा! पटना से दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट आम आदमी की पहुंच से बाहर, सीटें भी हाउसफुल

दिसंबर-जनवरी में पटना से उड़ान भरना अब जेब पर भारी पड़ने लगा है. छुट्टियों और ठंड से बचने के लिए लोग दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हिल स्टेशनों की तरफ भाग रहे हैं, जिसके कारण हवाई किराया आसमान छूने लगा है. अभी पटना से दिल्ली का टिकट देखिए तो दिल बैठ जाता है . नॉर्मल दिन का 4-5 हजार वाला टिकट अब 20,000 से शुरू होकर 72,000 रुपये तक पहुंच गया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: पटना और आसपास के शहरों से हवाई यात्रा करना इस सर्दियों में यात्रियों के लिए महंगा साबित हो रहा है. आमतौर पर दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर उड़ानों के किराए बढ़ जाते हैं, लेकिन इस बार दिसंबर और जनवरी में भी हवाई किराए लगातार ऊंचाई पर हैं. ट्रैवल एक्सपर्ट्स के अनुसार, दिसंबर में वेडिंग सीजन और जनवरी में छुट्टियों की तैयारी के कारण टिकटों की मांग असामान्य रूप से बढ़ गई है.

पटना से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हिल स्टेशनों की ओर उड़ानों में सीटें तेजी से भर रही हैं. हवाई किराया दोगुने से लेकर चार गुना तक बढ़ चुका है, जिससे आम यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

वेडिंग सीजन के कारण बढ़ा किराया

शादी-विवाह और लगनों के चलते पटना से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु समेत अन्य बड़े शहरों के विमान किराए चार गुना तक बढ़ गए हैं. उदाहरण के लिए, 4 दिसंबर को पटना-दिल्ली का टिकट 20,873 रुपये से 72,285 रुपये तक बिक रहा है. 7 दिसंबर को लगन की वजह से टिकट की कीमत 9,723 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक पहुंच गई. सामान्य दिनों में यही रूट लगभग 6,000 रुपये का होता है.

मुंबई और बेंगलुरु के लिए भी किराया चार से पांच गुना तक बढ़ गया है. पटना-दिल्ली के बीच प्रतिदिन 16, पटना-मुंबई 5 और पटना-बेंगलुरु 7 उड़ानें उपलब्ध हैं.

क्रिसमस और न्यू ईयर पर टिकिट का रेट

क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों के दौरान लोग हिल स्टेशनों और पर्यटन स्थलों की ओर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं. गोवा, केरल, उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के रूट पर टिकटों की भारी मांग है. सर्दियों की छुट्टियों के लिए अंडमान-निकोबार, कच्छ का रण, मनाली, धर्मशाला, शिमला, मसूरी, गैंगटोक और दार्जिलिंग जैसे पर्यटन स्थल भी यात्रियों की पसंद में शामिल हैं.

पटना से कोच्चि का हवाई किराया आम दिनों की तुलना में दोगुना हो गया है. 4 दिसंबर को टिकट 19,000 रुपये से लेकर 50,870 रुपये तक बिक रहे हैं. इसके अलावा, पटना से देहरादून का किराया भी काफी बढ़ गया है. वीकेंड पर कीमतों में और बढ़ोतरी देखने को मिलती है.

ट्रैवल एक्सपर्ट की सलाह

ट्रैवल एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस समय हवाई टिकट बुक करने में देर करना भारी पड़ सकता है. दिसंबर में वेडिंग सीजन और जनवरी में छुट्टियों के कारण टिकटों की मांग बहुत अधिक है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यदि वे हिल स्टेशनों या बड़े शहरों की यात्रा करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द टिकट बुक कर लें.

calender
04 December 2025, 11:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag