score Card

हज यात्रा 2026 के दौरान पति-पत्नी अलग कमरों में ठहरेंगे, सऊदी अरब ने लागू किए नए नियम

हज 2026 में सऊदी अरब ने बड़ा और चौंकाने वाला बदलाव किया है. इस बार पति-पत्नी भी हज के दौरान एक ही कमरे में नहीं रह पाएंगे. महिलाओं और पुरुषों के लिए पूरी तरह अलग-अलग आवास की व्यवस्था होगी. यहां तक कि पुरुषों को महिलाओं के कमरों या उनके रहने के क्षेत्र में घुसने की सख्त मना होगी. सऊदी सरकार का कहना है कि यह नया नियम हज को और ज्यादा पवित्र, सुरक्षित और शुद्ध बनाने के लिए लाया गया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: हज यात्रा 2026 को लेकर सऊदी अरब ने इस बार कुछ अहम बदलाव किए हैं. पति पत्नी अब एक ही कमरे में नहीं रह सकेंगे और पुरुषों को महिलाओं के कमरे में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही हज यात्रियों को इस बार रसोई सुविधा नहीं मिलेगी और उन्हें बाहर से भोजन लेकर खुद खाना करना होगा. वहीं, हज कमेटी ऑफ इंडिया सभी हज यात्रियों को मुफ्त स्मार्ट वॉच उपलब्ध कराएगी, जिससे यात्रा अधिक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और तकनीकी रूप से सक्षम हो सकेगी.

प्रदेश से 18,760 यात्री हज 2026 के लिए जाएंगे. पिछले वर्ष विशेष छूट के तहत पति पत्नी को संयुक्त कमरे की सुविधा दी गई थी, लेकिन इस वर्ष यह छूट समाप्त कर दी गई है. इससे हज यात्रा की लागत कुछ बढ़ सकती है, और भारत सरकार तथा हज कमेटी विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही हैं.

पति पत्नी  और परिवार अलग कमरों में ठहरेंगे

नई गाइडलाइन के अनुसार एक ही शहर के यात्रियों को एक ही इमारत में ठहराने को प्राथमिकता दी जाएगी. पति पत्नी या करीबी रिश्तेदार अलग-अलग लेकिन नजदीकी कमरे में रखे जा सकते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर मदद मिल सके. बिना महरम वाली महिलाओं को भी अलग समूहों में रखा जाएगा.

हज यात्रियों को मुफ्त स्मार्ट वॉच

इस वर्ष सभी हज यात्रियों को स्मार्ट वॉच प्रदान की जाएगी. यह घड़ी हज सुविधा एप-2.0 से जुड़ी रहेगी और विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपयोगी होगी, जो स्मार्टफोन एप का उपयोग नहीं कर पाते.

स्मार्ट वॉच की प्रमुख सुविधाएं

  • लोकेशन ट्रैकर: भीड़ वाले इलाकों में भी वास्तविक स्थान का पता

  • एसओएस बटन: आपात स्थिति में तुरंत सहायता सिग्नल भेजने की सुविधा

  • हृदय गति व आक्सीजन निगरानी: आपात स्थिति में चिकित्सीय टीम तत्काल सहायता कर सकेगी

  • पेडोमीटर: हज यात्रियों के पैदल चलने वाले कदमों की गिनती

  • किबला कम्पास: मक्का की दिशा बताएगा और नमाज के समय की जानकारी देगा

  • स्मार्ट वॉच और नए नियमों से हज 2026 की यात्रा अधिक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और तकनीकी रूप से सक्षम होने की उम्मीद है.

calender
04 December 2025, 10:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag