score Card

पुतिन की फिटनेस का असली राज? क्या साइबेरियाई हिरणों के खून से जुड़ा है उनका ‘ब्लड बाथ’ रूटीन?

व्लादिमीर पुतिन 4-5 दिसंबर को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. 64 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस और बेतहहासा स्टेमिना देखकर दुनिया हैरान रह जाती है. आखिर इस सुपरमैन वाले एनर्जी लेवल का राज़ क्या है?

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर को दो दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचने वाले हैं. 30 घंटे के इस अत्यंत महत्वपूर्ण दौरे के लिए दिल्ली में सुरक्षा और तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पुतिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वीं भारत–रूस वार्षिक द्विपक्षीय शिखर वार्ता में भी शामिल होंगे. इस अहम मौके से पहले, पुतिन की फिटनेस और लंबे समय से चर्चा में रहने वाले उनके स्टैमिना के एक अनोखे दावे ने फिर सुर्खियां बटोरी हैं.

दुनिया भर के नेताओं में अपनी मजबूत काया और सक्रिय जीवनशैली के लिए पहचान बनाने वाले पुतिन की फिटनेस के बारे में एक ऐसी बात सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका संबंध साइबेरियाई लाल हिरण के सींग के खून से है.

पुतिन का ‘ब्लड बाथ’ 

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार दावा किया है कि पुतिन उन कई रूसियों में शामिल रहे हैं जिन्होंने साइबेरियाई लाल हिरणों के कटे हुए सींगों से निकले खून का उपयोग किया और उससे स्नान भी किया. इन रिपोर्टों के अनुसार, इस तरह के रक्त स्नान (जिसे ‘ब्लड बाथ’ कहा जाता है) को ऊर्जा बढ़ाने और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने वाला माना जाता है. इसी मान्यता के चलते रूस में हिरण के खून और उससे जुड़े उत्पादों की एक पूरी इंडस्ट्री विकसित हो गई है.

रक्षा मंत्री की सलाह पर आजमाया गया तरीका?

  • एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया गया है कि यह खुलासा किया है कि पुतिन ने कटे हुए सींगों से तैयार किए गए रक्त मिश्रण से स्नान किया था.

  • रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुतिन ने यह वैकल्पिक उपचार रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु की सलाह पर आजमाया.

  • कथित मान्यताओं के अनुसार, यह मिश्रण हृदय प्रणाली को मजबूत करता है और त्वचा को पुनर्जीवित करता है.

कैसे तैयार होता है हिरण के सींग का मिश्रण

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिरण के नरम सींग को रूसी भाषा में पंत्य कहा जाता है.

  • हर साल बसंत के मौसम में इन हिरणों के सींग काटे जाते हैं.

  • उससे निकले खून को पानी में उबालकर एक गुलाबी रंग का द्रव्य तैयार किया जाता है.

  • बताया जाता है कि इस मिश्रण से 10 से 20 मिनट का स्नान किया जाता है.

इन दावों ने पुतिन की फिटनेस और उनकी दिनचर्या को लेकर फिर नई बहस छेड़ दी है, खासकर ऐसे समय में जब वे भारत की एक अहम राजकीय यात्रा पर आ रहे हैं.

calender
04 December 2025, 09:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag