score Card

पुतिन का भारत दौरा आज से शुरू, ब्रह्मोस मिसाइल, कारोबार, कृषि और रक्षा सौदों पर होगी बड़ी बात, जानें पूरा एजेंडा

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. यह दौरा बेहद खास है क्योंकि भारत और रूस दोस्ती को नई ऊंचाई देने जा रहे हैं. रक्षा, व्यापार, खेती-किसानी, हेल्थकेयर और मीडिया जैसे अहम क्षेत्रों में दर्जनों नए समझौते होने वाले हैं, जो दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत बनाएंगे.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 से 5 दिसंबर को नई दिल्ली का दौरा कर भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेंगे. इस दौरे के दौरान भारत और रूस के बीच व्यापार, स्वास्थ्य, कृषि, मीडिया और सांस्कृतिक आदान-प्रदान से जुड़े महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू होने के बाद यह पुतिन की भारत की पहली यात्रा है, जिसे दोनों देशों के बीच 23वें द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के रूप में भी देखा जा रहा है.

राष्ट्रपति पुतिन का दौरा न केवल कूटनीतिक, बल्कि आर्थिक और सुरक्षा सहयोग की दिशा में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को पुतिन के सम्मान में एक प्राईवेट डिनर का आयोजन करेंगे, जबकि 5 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उनके लिए राजकीय भोज की मेजबानी करेंगी.

पुतिन का औपचारिक स्वागत और शिखर सम्मेलन

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का औपचारिक स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद तीनों सेनाओं द्वारा गारद सलामी दी जाएगी. पुतिन राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ औपचारिक वार्ता करेंगे. शिखर सम्मेलन के बाद व्यापार, रक्षा और सांस्कृतिक क्षेत्रों में समझौतों और घोषणाओं पर हस्ताक्षर होने की संभावना है, जिसके बाद एक संयुक्त मीडिया बयान जारी किया जाएगा.

पुतिन के साथ कौन-कौन आएंगे भारत?

रूस के राष्ट्रपति के साथ सात वरिष्ठ मंत्री भारत यात्रा पर होंगे. इनमें रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव, वित्त मंत्री एंटोन सिलुआनोव, कृषि मंत्री ओक्साना लुट, आर्थिक विकास मंत्री मैक्सिम रेशेतनिकोव, स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को, गृह मंत्री व्लादिमीर कोलोकोल्त्सेव और परिवहन मंत्री रोमन निकितिन शामिल हैं. इसके अलावा, केंद्रीय बैंक की गवर्नर एल्विरा नबीउलीना भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगी.

नियमित और गोपनीय उच्च-स्तरीय संवाद

रूसी राष्ट्रपति के सहयोगी उरी उशाकोव ने कहा कि द्विपक्षीय राजनीतिक संवाद नियमित और गोपनीय है. इस वर्ष दोनों नेताओं की मुलाकातें पहले भी हुई हैं. 1 सितंबर को तियानजिन में SCO की बैठक के दौरान और मॉस्को में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल तथा विदेश मंत्री एस. जयशंकर से हुई तैयारियों संबंधी बैठकें.

आर्थिक फोकस: व्यापार और 2030 रोडमैप

उशाकोव ने बताया कि दोनों नेता द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे. 2024 में द्विपक्षीय व्यापार 12% बढ़कर 63.6 अरब डॉलर होने की उम्मीद है. रूस व्यापार असंतुलन को सुधारने के लिए उपाय प्रस्तुत करेगा. इस दौरान 2030 तक रूसी-भारतीय आर्थिक सहयोग के रणनीतिक क्षेत्रों के विकास की रूपरेखा और ऊर्जा, कृषि, स्वास्थ्य, मीडिया से जुड़े क्षेत्रीय समझौतों पर भी चर्चा होगी.

व्यापार मंच और निवेश सहयोग

शुक्रवार दोपहर को पुतिन और मोदी भारत-रूस व्यापार मंच को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर निवेश अवसर, विनिर्माण साझेदारी और प्रौद्योगिकी सहयोग पर चर्चा होगी. उशाकोव ने बताया कि 2024 में रूसियों की भारत यात्रा 80,000 से अधिक रही, जबकि भारतीयों ने रूस 40,000 से अधिक बार यात्रा की.

रक्षा सहयोग और ब्रह्मोस उन्नयन

वार्ता में रक्षा सहयोग पर भी ध्यान दिया जाएगा. भारत और रूस ब्रह्मोस के उन्नत संस्करणों, हाइपरसोनिक परियोजनाओं, लंबी दूरी की एयर-टू-एयर मिसाइलों और अतिरिक्त S-400 मिसाइलों की खरीद पर चर्चा करेंगे. ब्रह्मोस को फिलहाल फिलीपींस सहित निर्यात किया जा रहा है.

वैश्विक और अंतरराष्ट्रीय सहयोग

दोनों नेता संयुक्त राष्ट्र, SCO, G20 और BRICS में सहयोग और रणनीतिक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे. रूस ने कहा कि 2026 में BRICS की अध्यक्षता संभालने से पहले भारत के साथ समन्वय करने की योजना है.

अंतिम कार्यक्रम

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 5 दिसंबर की शाम पुतिन के सम्मान में राजकीय भोज का आयोजन करेंगी. लगभग 30 घंटे के इस दौरे के बाद रूस के राष्ट्रपति उसी रात भारत से रवाना होंगे.

calender
04 December 2025, 10:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag