score Card

गोवा क्लब हादसे में फरार लूथरा बंधु थाईलैंड में गिरफ्तार, 25 मौतों के मामले में भारत लाए जाएंगे

गोवा के मशहूर नाइटक्लब Birch by Romeo Lane के मालिक सौरभ और गौरव लुथरा ने उस भयानक आग की घटना के ठीक कुछ घंटे बाद ही देश छोड़ दिया था, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई. अब ताजा खबर ये है कि दोनों भाइयों को थाईलैंड के फुकेट में हिरासत में ले लिया गया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: गोवा के अर्पोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ क्लब में सिलिंडर विस्फोट से लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद फरार हुए क्लब मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड के फुकेट में हिरासत में ले लिया गया है. दोनों भाई आग लगने के महज पांच घंटे बाद ही दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट पकड़कर थाईलैंड भाग गए थे. बाद में उनके खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर और इंटरपोल ब्लू नोटिस जारी किया गया. सूत्रों के अनुसार, गोवा पुलिस की एक टीम उन्हें कस्टडी में लेने और भारत लाने के लिए थाईलैंड रवाना होगी.

घटना के बाद उनकी अचानक भागने पर संदेह गहराया था. जांच में पता चला कि दोनों ने 7 दिसंबर की रात 1:17 बजे थाईलैंड के टिकट बुक किए थे उसी समय जब दमकल और पुलिस कर्मी गोवा क्लब में लगी आग बुझाने और लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे थे.

गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट पहुंचे, दी सफाई

लूथरा बंधुओं ने भारत लौटने से इनकार कर दिया था और गिरफ्तारी के डर से दिल्ली की रोहिणी अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की. उन्होंने अदालत में दावा किया कि वे क्लब के रोजमर्रा के संचालन में शामिल नहीं थे और अधिकारीयों के शिकार बने हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी थाईलैंड यात्रा भागने का प्रयास नहीं थी, बल्कि एक नियोजित व्यावसायिक बैठक थी. इस बीच, उनके एक अन्य क्लब गोवा स्थित बीच शैक को अवैध निर्माण और सुरक्षा मानकों की कमी के कारण प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया.

FIR में गंभीर सुरक्षा चूकें दर्ज

गोवा पुलिस की FIR के अनुसार, ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ क्लब में अग्निशामक यंत्र, अलार्म, सप्रेशन गियर और फायर ऑडिट कुछ भी मौजूद नहीं था, जबकि ये सभी बुनियादी अग्नि सुरक्षा नियमों का हिस्सा हैं. पुलिस ने बताया कि क्लब के मालिक, मैनेजर, पार्टनर्स, इवेंट आयोजक और वरिष्ठ स्टाफ ने उचित देखभाल और सावधानी के बिना एक फायर एक्ट आयोजित किया था, जबकि उन्हें पूर्ण ज्ञान थी कि इससे बड़ा हादसा हो सकता है.
रिपोर्ट में यह भी दर्ज है कि डेक और ग्राउंड फ्लोर दोनों पर आपातकालीन निकास नहीं थे, जिसके कारण कई लोग अंदर फंस गए और आग की लपटों में घिर गए.

सरकार की सख्ती, एक सह-मालिक को दिल्ली में हिरासत

लूथरा बंधुओं की तलाश तेज कर दी गई थी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद माधव ने जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया था और राज्य के अन्य क्लबों को चेतावनी दी थी कि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी. मंगलवार को क्लब के सह-मालिक अजय गुप्ता को दिल्ली में हिरासत में लिया गया. उन्होंने बाद में मीडिया से कहा कि वे केवल एक sleeping partner हैं और सुरक्षा खामियों की जानकारी उन्हें नहीं थी.

calender
11 December 2025, 11:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag