score Card

UP में आज खुल रहा Apple का नया स्टोर, जानें ग्राहकों के लिए क्या है खास ऑफर और अनुभव?

आज यानी 11 दिसंबर को नोएडा सेक्टर-18 DLF Mall of India में पहला ऑफिशियल Apple Store खुलने जा रहा है. अब iPhone, MacBook, AirPods या कोई भी Apple प्रोडक्ट लेने के लिए दिल्ली-मुंबई भागने की जरूरत नहीं है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: ऐप्पल ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपना नया रिटेल स्टोर खोल दिया है. यह कंपनी का देश में पांचवां फिजिकल स्टोर है, जो उसकी रिटेल उपस्थिति को और मजबूत करता है. नोएडा का यह स्टोर डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में खोला गया है और आज (11 दिसंबर) से ग्राहकों के लिए खुल गया है. इससे पहले ऐप्पल दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में स्टोर्स स्थापित कर चुका है.

कंपनी ने कहा कि नोएडा स्टोर का शुभारंभ भारत में उसके रिटेल विस्तार का एक और अहम पड़ाव है, जिसके जरिए ग्राहकों को ऐप्पल उत्पादों का अनुभव करने, खरीदने और कंपनी की विशेष सेवाओं का फायदा उठाने का नया स्थान मिलेगा.

स्टोर का लॉन्च कैंपेन

ऐप्पल ने बताया कि नोएडा स्टोर की बैरिकेडिंग पर भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंखों की थीम रखी गई है, जिसे कंपनी ने गौरव और रचनात्मकता का एक शाश्वत प्रतीक कहा है. उन्होंने बताया कि मोर-प्रेरित यह लॉन्च कैंपेन पहली बार सितंबर में बेंगलुरु के Apple Hebbal और पुणे के Apple Koregaon Park स्टोर्स में देखा गया था, और अब यही थीम नोएडा में भी प्रदर्शित की गई है. कंपनी का कहना है कि यह कैंपेन आधुनिक भारत के आत्मविश्वास और ऐप्पल की नवाचार-प्रधान पहचान को दर्शाता है.

नए स्टोर में क्या-क्या मिलेगा?

ग्राहक iPhone 17 सीरीज सहित सभी नवीनतम ऐप्पल उत्पादों को एक्सप्लोर कर सकेंगे. साथ ही वे नए फीचर्स का अनुभव कर पाएंगे और विशेषज्ञों, क्रिएटिव टीमों तथा बिजनेस स्पेशलिस्ट्स से सहायता भी ले सकेंगे. कंपनी ने बताया कि ग्राहक ‘Today at Apple’ सत्रों में भी भाग ले सकेंगे. ये रोजाना होने वाले, मुफ्त अनुभव हैं, जिन्हें एप्पल क्रिएटिव्स के नेतृत्व में फोटोग्राफी, कला, संगीत और कोडिंग में सीखने और रचनात्मकता को प्रेरित करने के लिए डिजाइन किया गया है.

मुंबई में खुलने वाला है एक और स्टोर

ऐप्पल की वाइस प्रेसिडेंट ऑफ स्टोर्स एंड रिटेल ऑपरेशंस, वेनेसा ट्रिगब ने मीडिया से कहा कि हर नए स्टोर को लेकर कंपनी “incredible energy and excitement” देख रही है और अगले वर्ष मुंबई में एक और स्टोर खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि एप्पल की योजना अगले साल मुंबई में एक और रिटेल स्टोर खोलने की है. देश के साथ हमारा जुड़ाव पहले से कहीं अधिक गहरा है.  यह जोड़ते हुए कि भारत में कंपनी का 25 वर्षों से अधिक समय में बना मजबूत संबंध उसकी रिटेल वृद्धि को प्रतिबिंबित करता है.

क्यों चुना गया नोएडा?

खबरों के अनुसार, नोएडा की जीवंत और तेजी से विकसित हो रहा है. स्टूडेंट, क्रिएटर और एंटरप्रेन्योर कम्युनिटी को ध्यान में रखते हुए यह स्थान चुना गया है. उन्होंने कहा कि स्टोर को एक ऐसी जगह की तरह डिजाइन किया गया है जहां रचनात्मकता और प्रौद्योगिकी का मिलन होता है. जहां उत्पाद, सेवाएं और इन-स्टोर टीमें लोगों को प्रेरित करने, उनकी प्रतिभाओं को समर्थन देने और उन्हें नए निर्माण के लिए प्रेरित करने का काम करेंगी. उन्होंने कहा कि आप महसूस कर सकते हैं कि लोग ऐसी जगह को कितना महत्व देते हैं जहां वे हमारे उत्पादों का अनुभव कर सकें, नए कौशल सीख सकें, आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकें और उन अन्य लोगों से जुड़ सकें जो सृजन करना पसंद करते हैं.

ऐप्पल ग्राहकों से हर स्तर पर जुड़ने वाले शहरों की तलाश करता है. ट्रिगब ने कहा कि नोएडा में एप्पल का उद्घाटन पूरे देश में मिल रही गति को और आगे बढ़ाता है और हमें इस क्षेत्र के ग्राहकों के और भी करीब लाता है. उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के अनुभव को बिना किसी बाधा के एकसाथ जोड़ने पर ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि हम अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं. हम अपने ऑनलाइन और फिजिकल स्टोर्स को ग्राहकों को एक सहज खरीदारी का अनुभव प्रदान करने वाले माध्यम के रूप में देखते हैं. जब भी और जहां भी वे हमसे जुड़ना चाहें.

 

उन्होंने ‘वीडियो के माध्यम से किसी विशेषज्ञ से खरीदारी करें जैसे फीचर का उल्लेख किया, जो पूरे भारत में ग्राहकों को ऐप्पल विशेषज्ञों से एक-एक करके जुड़ने में सक्षम बनाता है. यह सेवा विश्व के केवल दो देशों में उपलब्ध है, जिनमें भारत भी शामिल है. इस वर्ष ऐप्पल ने भारत में Apple Store ऐप भी लॉन्च किया है, जो व्यक्तिगत शॉपिंग और सपोर्ट को और अधिक सुलभ बनाता है.

calender
11 December 2025, 10:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag