रामपुर उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के नामांकन भरने के बाद, पार्टी के मंत्री ने किया जीत का दावा

रामपुर में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने कहा कि रामपुर में कमल का फूल खिलने वाला है व इतिहास रचने वाला हैं। साथ ही कहा कि रामपुर में सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का रहेगा हम उसी मुद्दों को लेकर चलेगें। रामपुर उद्योग नगरी के नाम से जाना जाता था। उत्तरप्रदेश में रामपुर उद्योग

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

रामपुर। रामपुर में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने कहा कि रामपुर में कमल का फूल खिलने वाला है व इतिहास रचने वाला हैं। साथ ही कहा कि रामपुर में सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का रहेगा हम उसी मुद्दों को लेकर चलेगें। रामपुर उद्योग नगरी के नाम से जाना जाता था। उत्तरप्रदेश में रामपुर उद्योग के मामले में दूसरे नंबर पर आता था। सक्सेना ने कहा कि रामपुर को उद्योग नगरी बनाएंगे।

आपको बता दे कि कैबिनेट मंत्रीं सुरेश खन्ना का पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किया स्वागत, साथ ही खन्ना ने भाजपा के कई नेताओं से की मुलाकात। मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया रामपुर में जीत का मंत्र बताते हुए उन्होंने कहा मोदी जी का परमानेंट मंत्र है सबका साथ सबका विकास कानून का शासन विकास का पहिया तेज।

वही पर दूसरी तरह मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी  ने कहा कि "आज उत्तर प्रदेश हो या पूरा देश हो कर्फ्यू फ्री माहौल में करप्शन फ्री माहौल में कम्युनलिस्म फ्री माहौल में और क्राइम फ्री माहौल में चल रहा है इस बात को हमें आगे बढ़ाना है उन्होंने कहा जिन लोगों को लगता है बिना जमीन के जमीदारी और बिना जनाधार के जागीरदारी का उनका परमानेंट ठेका है वह किसी का नहीं है जनता सबसे बड़ी जमीदार है और जनता ही जनाधार तय करती है। उन्होंने सियासी तंज कसते हुए कहा जो लोग नोँ बॉल की बेवकूफी और हिट विकेट की बदहवासी में सियासत करते हैं वह सियासत के मैदान से रफूचक्कर हो जाते हैं।"

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag