score Card

गाज़ीपुर में युवक की हत्या के बाद हंगामा, सड़क पर उतरे लोग, अक्षरधाम-गाजियाबाद का रास्ता किया ब्लॉक

दिल्ली के गाज़ीपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने अक्षरधाम-गाज़ियाबाद रोड को जाम कर दिया. पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

दिल्ली के गाजीपुर इलाके में रविवार रात को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके चलते स्थानीय निवासियों ने हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अक्षरधाम-गाज़ियाबाद रोड को जाम कर दिया. पूर्वी दिल्ली के गाज़ीपुर क्षेत्र में इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस के मुताबिक, ये घटना रात करीब 2 बजे हुई, जब युवक को दो गोलियां मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत, हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही, मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. पुलिस के अतिरिक्त डीसीपी- I, पूर्वी जिला, विनीत कुमार ने अपने बयान में कहा कि हमें जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति घायल हुआ था. जब पुलिस अस्पताल पहुंची, तो पता चला कि उसे गोली मारी गई थी. दो लोग हिरासत में हैं और आगे की जांच की जा रही है. 

आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी को लेकर उठ रही मांग

गाज़ीपुर में हुई इस हत्या को लेकर इलाके में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. स्थानीय लोग सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन और आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों में से एक, वीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि युवक (रोहित) ने इलाके में चल रहे अवैध गतिविधियों का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि वो गुज्जर समुदाय से था और अपनी मामा के घर रहता था. उसके तीन छोटे भाई थे. वो लोगों के अवैध धंधों और जबरन पैसे इकट्ठा करने का विरोध करता था. उसे इसलिए मारा गया क्योंकि उसने आवाज उठाई. वो मौके पर ही मारा गया. अब उसका पिता भी नहीं रहा. परिवार न्याय चाहता है.

प्रदर्शनकारी लगातार उठा रहे सवाल

एक और प्रदर्शनकारी चौधरी करम सिंह रावत ने पुलिस और स्थानीय प्रशासन पर समय रहते कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जाना चाहिए था. स्थिति खराब होती जा रही है. हम तब तक विरोध प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे, जब तक कार्रवाई नहीं की जाती. पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है और मामले की लगातार जांच जारी है.

इलाके में तनावपूर्ण माहौल 

घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने की लगातार कोशिश कर रही है. पूरे मामले की जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है और स्थानीय लोग न्याय की उम्मीद कर रहे हैं.

calender
10 March 2025, 03:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag