समलैंगिक रिश्ते का विवाद! पंजाब में दुल्हन को शादी से पहले भगा ले गई उसकी सहेली
पंजाब के तरनतारन जिले से एक ऐसा अनोखा और दिलचस्प मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया से लेकर गली-मोहल्लों तक में खलबली मचा दी है.

तरन तारन: पंजाब के तरन तारन जिले से सामने आई एक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. इस मामले ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को चौंकाया है, बल्कि परिवार को भी गहरे सदमे में डाल दिया है. मामला समलैंगिक रिश्ते से जुड़ा है, जहां एक युवती को उसकी ही सहेली घर से भगा ले गई.
बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहती थीं. लड़की के परिजनों ने इस घटना को लेकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
पूरा मामला
यह पूरा मामला तरन तारन के मोहल्ला मुरादपुरा का है. यहां रहने वाली लखविंदर कौर की शादी 14 जनवरी को तय थी. परिवार में शादी को लेकर काफी उत्साह था और इसकी तैयारियां भी जोरों पर चल रही थीं. परिजनों ने रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों को शादी के कार्ड तक बांट दिए थे. परिवार का आरोप है कि शादी से कुछ ही दिन पहले लखविंदर कौर की सहेली सुनीता उसे अपने साथ भगा ले गई. उनका कहना है कि सुनीता नहीं चाहती थी कि लखविंदर की शादी किसी और से हो और वह खुद उससे शादी करना चाहती थी.
स्कूल के दिनों से था आपसी संपर्क
परिजनों के मुताबिक, लखविंदर कौर और सुनीता ने 9वीं से 12वीं कक्षा तक एक साथ पढ़ाई की थी. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. परिवार का यह भी कहना है कि दोनों लड़कियां बालिग हैं, लेकिन इसके बावजूद बिना किसी जानकारी के इस तरह घर से चले जाना उन्हें स्वीकार नहीं है.
पुलिस से लगाई मदद की गुहार
घटना के सामने आने के बाद लखविंदर कौर के परिवार ने पुलिस से मदद की अपील की है. परिजनों का कहना है कि वे अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और दोनों युवतियों की तलाश की जा रही है.
इलाके में चर्चा का विषय बनी घटना
इस घटना के बाद पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. वहीं, परिवार के सदस्य इस पूरे घटनाक्रम से बुरी तरह टूट चुके हैं. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.


