मतदान से पहले बिहार की इस विधानसभा सीट पर हुआ बड़ा उलटफेर
गौड़ाबौराम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे संतोष सहनी चुनावी मैदान से हट गए हैं. संतोष सहनी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी के भाई है. मुकेश सहनी ने ही अपने भाई को चुनावी मैदान से हटाने का ऐलान किया है.

गौड़ाबौराम: दरभंगा जिले की गौड़ाबौराम विधानसभा सीट पर होने वाले मतदान से पहले बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. गौड़ाबौराम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे संतोष सहनी चुनावी मैदान से हट गए हैं. संतोष सहनी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी के भाई है. मुकेश सहनी ने ही अपने भाई को चुनावी मैदान से हटाने का ऐलान किया है.
'बड़ी लड़ाई के लिए छोटा त्याग है'
जिस सीट से संतोष सहनी चुनाव मैदान में थे, उसी विधानसभा सीट से राजद के सिंबल पर अफजल अली चुनाव लड़ रहे हैं. मुकेश सहनी अपने भाई को जिताने के लिए काफी मेहनत कर रहे थे. भाई को चुनावी मैदान से हटाने को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि यह बड़ी लड़ाई के लिए छोटा त्याग है.
शीट शेयरिंग से पहले दिया सिंबल
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के सीट शेयरिंग से पहले ही अफजल अली को सिंबल दे दिया था. सिंबल मिलने के बाद ही अफजल अली ने नामांकन भी कर दिया था. हालांकि, शीट शेयरिंग के बाद यह सीट विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के खाते में चली गई थी. तेजस्वी यादव ने अफजल अली को मैदान से हटने के लिए भी कहा था, लेकिन वह नहीं माने. इसके बाद सोमवार को लालू प्रसाद यादव ने अफजल अली को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. तेजस्वी यादव ने तो संतोष सहनी के समर्थन में बयान भी दे दिया था. अब मुकेश सहनी ने अपने भाई को चुनावी मैदान से हटाकर कुछ हद तक उलझन दूर करने का प्रयास किया है.
दो चरणों में होंगे चुनाव
चुनाव आयोग ने दो चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव कराने का फैसला किया था. पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को है, जबकि 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान खत्म हो गया है. दरभंगा जिले की गौड़ाबौराम विधानसभा सीट पर भी पहले चरण में ही मतदान होना है.
जुबानी जंग भी तेज
बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. इसी के साथ जुबानी जंग भी तेज हो गई है. नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है और मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे भी किए जा रहे हैं.


