कांवड़ यात्रा के चलते यूपी में स्कूल-कॉलेज बंद, जानें कब से शुरू होंगी कक्षाएं
उत्तर प्रदेश के कई जिला सरकार ने 23 जुलाई को होने वाली शिवरात्रि के पावन पर्व के चलते स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. यह फैसला तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ और उससे होने वाली असुविधाओं को ध्यान में रखकर लिया गया है.

Schools Closed In UP Due to Kanwar Yatra: प्रदेश के विभिन्न जिलों में सावन मास की शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. जिला प्रशासन ने यह कदम तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ और सुरक्षा कारणों के मद्देनजर उठाया है, ताकि छात्रों और आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा से बचाया जा सके. नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बरेली और बदायूं जैसे जिलों में 16 जुलाई से 23 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे. इन इलाकों में यातायात व्यवधान और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद रखने का निर्णय लिया है.
कब तक बंद रहेंगे स्कूल?
नोएडा- कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 23 जुलाई को बंद रहेंगे. प्रशासन ने इस दिन ऑनलाइन कक्षाओं की अनुमति दी है ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो.
गाजियाबाद- यहां के स्कूल 23 जुलाई तक बंद रहेंगे. जिला प्रशासन ने कहा है कि सड़क पर तीर्थयात्रियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
मेरठ- शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र जिले के सभी स्कूलों को 23 जुलाई तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
मुजफ्फरनगर- जिला प्रशासन ने स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिया है कि 23 जुलाई तक सभी स्कूल बंद रखें. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
बरेली और बदायूं- इन जिलों में दिल्ली रोड और बदायूं रोड के 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी स्कूल सावन माह के चारों सोमवार को बंद रहेंगे. इसमें CBSE, ICSE, यूपी बोर्ड और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से जुड़े सभी स्कूल शामिल हैं.
स्कूल कब से फिर से खुलेंगे?
प्रशासन के निर्देशानुसार, सभी जिलों में स्कूल 24 जुलाई से सामान्य रूप से फिर से खुलेंगे. छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे सटीक जानकारी के लिए अपने संबंधित स्कूल प्रशासन से संपर्क बनाए रखें.


