score Card

मुजफ्फरपुर में स्क्रैप डीलर की गोली मारकर हत्या, विरोध में गाड़ियों में लगाई आग

मुजफ्फरपुर में ज़मीन विवाद के चलते कबाड़ व्यापारी मोहम्मद गुलाब की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और पुलिस जांच में जुटी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में ज़मीन विवाद से जुड़ी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया इलाके में कबाड़ व्यवसाय से जुड़े मोहम्मद गुलाब की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह रोज़ की तरह दुकान बंद कर बाहर बैठे थे, इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने पास से सिर में गोली मार दी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार, गुलाब को तीन गोलियां मारी गईं.

इलाके में तनाव 

हत्या की खबर फैलते ही इलाके में तनाव फैल गया. गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने एनएच-28 पर शव रखकर जाम लगा दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया. हालात और बिगड़ गए जब मृतक परिवार ने आरोपियों के घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया, जिससे दोनों वाहन जलकर राख हो गए.

घटना के बाद डीएसपी विनीता सिन्हा ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों को समझाने के प्रयास के बावजूद भीड़ उग्र हो गई, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाना पड़ा.

जांच जारी 

मामले की जांच जारी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से एक कारतूस बरामद किया है. साथ ही, इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. डीएसपी के अनुसार, परिजनों ने कुछ संदिग्धों के नाम लिए हैं जिनमें मोहम्मद तुफैल, मोहम्मद बादल, मोहम्मद अकील और मोहम्मद छोटू शामिल हैं. मृतक के भाई का कहना है कि पहले से धमकियां दी गई थीं और यह हत्या एक पूर्व नियोजित साजिश का नतीजा है.

हालांकि अभी तक किसी चश्मदीद ने हमलावरों की पहचान नहीं की है. पुलिस आरोपितों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं.

calender
24 July 2025, 07:33 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag