झारखंड में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प में पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल, 10 गिरफ्तार

झारखंड के रामगढ़ जिले में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई पत्थरबाजी में चार पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 15 लोग घायल हो गए, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

झारखंड के रामगढ़ जिले में लारी गांव में सरस्वती पूजा की प्रतिमा विसर्जन यात्रा अचानक हिंसा में बदल गई. शांतिपूर्ण ढंग से निकला जुलूस देखते ही देखते उग्र हो गया और पत्थरबाजी की घटना सामने आई, जिसमें चार पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 15 लोग घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और पुलिस को हालात काबू में लाने के लिए अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा.

रामगढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा?

रामगढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस बल कानून-व्यवस्था बनाए रखने में जुटा हुआ था. इसी बीच किसी बात को लेकर भीड़ उत्तेजित हो गई और अचानक पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके जाने लगे. इस अप्रत्याशित हमले में चार जवान घायल हुए, जबकि जुलूस में शामिल अन्य लोगों को भी चोटें आईं. सभी घायल पुलिसकर्मियों को पास के अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

घटना के संबंध में राजरप्पा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि अब तक दस लोगों को हिरासत में लिया गया है. एफआईआर में 42 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि लगभग 150 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह घटना किसी भी तरह से सांप्रदायिक नहीं पाई गई है, बल्कि यह भीड़ के उग्र व्यवहार का परिणाम है.

 प्रभावित इलाके में बढ़ी पुलिस की गश्ती 

घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. प्रभावित इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि प्रतिमा विसर्जन जैसी सामान्य धार्मिक प्रक्रिया के दौरान हालात इतनी तेजी से क्यों बिगड़े और हिंसा कैसे भड़क उठी. साथ ही, फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं.

रामगढ़ की इस घटना से पहले राज्य के अन्य जिलों में भी विसर्जन के दौरान तनाव की खबरें सामने आई हैं. रविवार को लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड स्थित उर्मुडु गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के समय दो गुटों के बीच कहासुनी के बाद पत्थरबाजी हो गई, जिसमें कम से कम सात लोग घायल हुए. इसी तरह, हजारीबाग जिले के केरेदारी प्रखंड में शनिवार रात विसर्जन जुलूस के दौरान आपत्तिजनक गाने बजाने को लेकर विवाद बढ़ गया और दो पक्षों में पथराव की स्थिति बन गई. इन घटनाओं ने प्रशासन के सामने कानून-व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती और बढ़ा दी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag