score Card

BJP के 'पेट' में नया शिवाजी पल रहा है... शिवसेना का भाजपा पर तीखा हमला

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से जुबानी जंग तेज हो गई है. शिवसेना (UBT) ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए भाजपा पर तीखा हमला बोला है. उद्धव गुट ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनके ‘पेट’ में नया शिवाजी पल रहा है. यह विवाद औरंगजेब की कब्र को लेकर मचे घमासान के बीच और भी गरमा गया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

महाराष्ट्र की राजनीति में इस समय जबरदस्त घमासान मचा हुआ है. मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद के बीच शिवसेना (UBT) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर सीधा हमला बोला है. शिवसेना (UBT) के मुखपत्र सामना में छपे एक लेख में दावा किया गया है कि बीजेपी के 'पेट' में नया शिवाजी पल रहा है. इस लेख में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

इस रिपोर्ट में शिवसेना (UBT) ने बीजेपी पर कई सवाल उठाए हैं, खासकर नागपुर में हुई हिंसा को लेकर. पार्टी का कहना है कि महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार के नेतृत्व में दंगे और सांप्रदायिक तनाव भड़काए जा रहे हैं. आइए जानते हैं इस पूरे विवाद के अहम पहलू:

नागपुर में दंगे और औरंगजेब की कब्र पर विवाद

सामना में छपे लेख में दावा किया गया कि नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर हुए दंगे एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा हैं. रिपोर्ट में लिखा गया है कि नागपुर के 300 साल के इतिहास में कभी ऐसे दंगे नहीं हुए, फिर अब अचानक यह हिंसा क्यों भड़की? बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए शिवसेना (UBT) ने पूछा कि जब बाहरी उपद्रवी दंगा भड़का रहे थे, तब पुलिस क्या कर रही थी? क्या गृह मंत्रालय की खुफिया एजेंसियां सो रही थी?

फडणवीस पर सीधा हमला

लेख में देवेंद्र फडणवीस को भी निशाने पर लिया गया. आरोप लगाया गया कि फडणवीस को छत्रपति शिवाजी महाराज से ज्यादा औरंगजेब महत्वपूर्ण लगते हैं. सामना में लिखा गया कि फडणवीस केवल भाषण देते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. बीजेपी के मंत्री धार्मिक द्वेष फैलाने वाले बयान देते हैं और गृहमंत्री हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं.

कोकण से बीड तक सांप्रदायिक तनाव

शिवसेना (UBT) ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में लगातार दंगे और हिंसा की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. बीड में फिरौती और हत्याओं का सिलसिला जारी है, परभणी में सांप्रदायिक दंगे हुए, कोकण में नवहिंदुत्ववादी संगठनों ने तनाव भड़काया. इन सभी घटनाओं के लिए शिवसेना (UBT) ने बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

छावा फिल्म के बाद बढ़ा विवाद

लेख में यह भी कहा गया कि महाराष्ट्र में औरंगजेब का महिमामंडन कोई नहीं करता. लेकिन छावा फिल्म के प्रदर्शन के बाद बीजेपी और उससे जुड़े संगठनों ने औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद खड़ा कर दिया. शिवसेना (UBT) ने आरोप लगाया कि इससे महाराष्ट्र का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई.

क्या औरंगजेब की कब्र दूसरी 'बाबरी मस्जिद' बनेगी?

शिवसेना (UBT) ने यह भी दावा किया कि अब बीजेपी और उससे जुड़े संगठन औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए कारसेवा करने की योजना बना रहे हैं. इसे बाबरी मस्जिद से जोड़ते हुए कहा गया कि कुछ लोग अब फावड़े, जेसीबी और बुलडोजर जुटाने लगे हैं ताकि कब्र को गिराया जा सके. सामना में इसे महज एक 'नौटंकी' करार दिया गया और कहा गया कि केंद्र सरकार को तुरंत इस कब्र से सुरक्षा हटानी चाहिए ताकि यह विवाद खत्म हो सके.

"बीजेपी ने नया शिवाजी पैदा किया!"

शिवसेना (UBT) ने एक और बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के ओडिशा के सांसद प्रदीप पुरोहित ने नरेंद्र मोदी को 'नया शिवाजी' बताया. लेख में लिखा गया, "बीजेपी ने अब नया शिवाजी पैदा कर लिया है. इसके लिए असली छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत को खत्म करने की साजिश हो रही है." शिवसेना (UBT) ने कहा कि पहले औरंगजेब की कब्र गिराई जाएगी और उसके बाद असली शिवाजी को भी इतिहास से मिटाने की साजिश होगी.

क्या महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान और बढ़ेगा?

शिवसेना (UBT) और बीजेपी के बीच इस विवाद ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया है. एक तरफ बीजेपी हिंदुत्व की राजनीति को आगे बढ़ाने में जुटी है, तो दूसरी तरफ शिवसेना (UBT) इसे एक सोची-समझी साजिश करार दे रही है. आने वाले दिनों में इस विवाद के और तेज होने की संभावना है.

calender
19 March 2025, 11:37 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag