शिवपुरी: रन्नौद थाना अंतर्गत ग्राम माडा में लोधी समाज के लोगों ने जाटव समाज के घर में घुसकर किया हमला
शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम माडा में लोधी समाज के लोगों ने एकजुट होकर जाटव समाज के लोगों के घर में घुसकर हमला कर दिया। हमले में जाटव समाज के 6 लोग घायल हो गए

संबाददाता- कुलदीप गुप्ता (शिवपुरी, मप्र)
मध्यप्रदेश। शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम माडा में लोधी समाज के लोगों ने एकजुट होकर जाटव समाज के लोगों के घर में घुसकर हमला कर दिया। हमले में जाटव समाज के 6 लोग घायल हो गए।

घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार माडा गणेशखेड़ा निवासी राजकुमार जाटव पुत्र प्रभुलाल जाटव उम्र 26 साल ने बताया कि बीती शाम हरिओम लोधी की दुकान के बाहर जाटव और लोधी समाज के बच्चों में आपस मे गाली गलौंच और झगड़ा हुआ था।

जिसके बाद दोनों समाज ने आपस में बात कर झगड़ा वहीं सुलझा लिया था। इसके बाद लोधी समाज ने एकत्रित होकर रात में हमले की योजना बनाई और सुबह हमला बोल दिया घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।



