शिवराज सिंह ने बताया, क्यों कांग्रेस को याद आते हैं महाभारत के छल प्रतीक?
केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर कड़े हमले किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हमेशा शकुनि, चौसर और चक्रव्यूह की याद आती है, जो धोखे और कपट का प्रतीक हैं. शिवराज ने भगवान श्रीकृष्ण का उल्लेख करते हुए कहा कि विपक्ष को छल-कपट और अधर्म के प्रतीक याद आते हैं, जबकि हमें कन्हैया की याद आती है.

Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहते हैं कि कांग्रेस को हमेशा शकुनि, चौसर और चक्रव्यूह याद आता है. शिवराज सिंह कहते है कि हम महाभारत काल में जाते हैं जब हमें तो कन्हैया याद आते हैं अनीति और अधर्म किसके किया. ठगी किसने की. आगे कहा कि शकुनि धोखे और कपट का प्रतीक है. चौसर धोखा और चक्रव्यूह घेरकर मारना है.
'सड़ा हुआ गेहूं खाने को मजबूर किया'
मंत्री ने आगे कहा कि जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी. जब हम महाभारत काल में जाते हैं तो हमें भगवान श्रीकृष्ण नजर आते हैं, जबकि विपक्ष को छल- कपट और अधर्म के प्रतीक शकुनी तथा चौसर का ध्यान आता है. शिवराज सिंह ने कहा कि कांगेस किसानों के साथ छल करती है. उसके DNA में किसान विरोध है. कांग्रेस की प्राथमिकताएं प्रारंभ से ठीक नहीं है. जवाहरलाल नेहरू जी ने 17 साल देश के प्रधानमंत्री रहे और तब देश को अमेरिका से आया सड़ा लाल गेहूं खाने का विवश होना पड़ता था.
कांग्रेस पर शिवराज सिंह का हमला
शिवराज सिंह ने आगे कहा कि इंदिरा गांधी के जमाने में जबरदस्ती लेवी वसूली का काम किया जाता था. भारत आत्मनिर्भर नहीं हुआ. राजीव गांधी ने एग्रीकल्चर प्राइस पॉलिसी की बात जरूर की, लेकिन किसानों की आय बढ़ाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. नरसिम्हा राव सरकार में भी कृषि से जुड़े उद्योगों की डी-लाइसेंसिंग नहीं की गई.
2004 से 2014 के बीच का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय देश घोटालों के लिए जाना जाता था.उन्होंने कहा कि भारत की राजनीति में, राजनीतिक क्षितिज पर एक दैदीप्यमान सूर्य का उदय हुआ, जिसने पूरे देश को विश्व में प्रतिष्ठित किया - नरेंद्र मोदी। मोदी सरकार ने कृषि की प्राथमिकताएं बदल दीं.