केरल में चौंकाने वाली घटना: कोल्लम के SAI हॉस्टल में दो महिला एथलीटों की संदिग्ध मौत

केरल के कोल्लम स्थित SAI महिला हॉस्टल से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां दो नाबालिग महिला एथलीट अपने कमरे में मृत पाई गईं.इस घटना ने पूरे राज्य और खेल जगत को झकझोर कर रख दिया है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

कोल्लम: केरल के कोल्लम से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के महिला छात्रावास में गुरुवार सुबह दो नाबालिग एथलीटों के शव उनके कमरे में फांसी के फंदे से लटके मिले, जिससे पूरे खेल जगत और इलाके में सनसनी फैल गई.

घटना के बाद पुलिस ने इसे संदिग्ध आत्महत्या मानते हुए जांच शुरू कर दी है. दोनों लड़कियां राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स ट्रेनिंग का हिस्सा थीं और SAI हॉस्टल में रहकर अभ्यास कर रही थीं. अचानक हुई इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

कौन थीं मृतक एथलीट?

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान 17 वर्षीय सैंड्रा (कोझिकोड जिला) और 15 वर्षीय वैष्णवी (तिरुवनंतपुरम जिला) के रूप में हुई है. वैष्णवी कक्षा 10 की छात्रा थी और दोनों लड़कियां एथलेटिक्स में प्रशिक्षण ले रही थीं. वे कोल्लम स्थित SAI महिला हॉस्टल में रह रही थीं और नियमित रूप से सुबह की ट्रेनिंग में हिस्सा लेती थीं.

कैसे सामने आई घटना?

गुरुवार सुबह करीब 5 बजे यह मामला सामने आया, जब दोनों लड़कियां रोज की तरह सुबह की ट्रेनिंग के लिए नहीं पहुंचीं. हॉस्टल स्टाफ ने सैंड्रा के कमरे का दरवाजा कई बार खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया, जहां अंदर का नजारा देखकर सभी सन्न रह गए.

कमरे में सैंड्रा और वैष्णवी दोनों छत के पंखे से फांसी के फंदे पर लटकी हुई पाई गईं. वैष्णवी आमतौर पर अलग कमरे में रहती थी, लेकिन बुधवार रात वह सैंड्रा के कमरे में ही ठहरी हुई थी. अन्य हॉस्टल छात्राओं ने दोनों को सुबह कमरे में देखा था.

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की जानकारी मिलते ही कोल्लम ईस्ट पुलिस मौके पर पहुंची. नगर पुलिस आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी जांच के लिए छात्रावास पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मौत के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी गई है.

अब तक मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो सकेगी. साथ ही, साथी प्रशिक्षुओं, कोच और मृतक लड़कियों के परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.

SAI हॉस्टल पर उठे सवाल

देश के होनहार खिलाड़ियों को तैयार करने वाले SAI हॉस्टल में इस तरह की घटना सामने आना कई सवाल खड़े करता है. दो युवा एथलीटों की अचानक और रहस्यमयी मौत ने सुरक्षा, मानसिक दबाव और छात्रावास व्यवस्था को लेकर भी चिंताएं बढ़ा दी हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag