score Card

4 की मौत, 3 लापता... सिक्किम में भूस्खलन ने मचाई तबाही, देखें खौफनाक Video

सिक्किम के पश्चिमी जिले से आधी रात भूस्खलन की दर्दनाक खबर सामने आई है. यांगथांग निर्वाचन क्षेत्र के अपर रिम्बी इलाके में हुए इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं. बचाव दल ने दो घायलों को बाहर निकाला, लेकिन इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया और दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Sikkim landslide: सिक्किम में कुदरत का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. पश्चिमी सिक्किम के यांगथांग निर्वाचन क्षेत्र के अपर रिम्बी इलाके में आधी रात भूस्खलन की भयावह घटना सामने आई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं.

स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एसएसबी की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. खौफनाक वीडियो भी सामने आया है जिसमें भूस्खलन की विभीषिका साफ देखी जा सकती है. घटना के बाद प्रभावित इलाके में अफरातफरी का माहौल है और कई परिवारों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.

4 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक, देर रात हुए भूस्खलन में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. राहत कार्य में जुटी टीम ने बेहद मुश्किल हालात में बाढ़ग्रस्त ह्यूम नदी पर लकड़ियों से अस्थायी पुल तैयार किया और दो गंभीर रूप से घायल महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा. लेकिन इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मिलकर चलाया बचाव अभियान 

एसपी गेजिंग शेरिंग शेरपा ने बताया कि पुलिस टीम, स्थानीय ग्रामीणों और एसएसबी जवानों ने मिलकर बचाव कार्य को अंजाम दिया. उन्होंने कहा, "“घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. बावजूद इसके अस्पताल में उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई. दूसरी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और तीन अभी लापता हैं."

अचानक हुई इस प्राकृतिक आपदा से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. कई घरों को नुकसान पहुंचा है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है. ग्रामीण प्रशासन से लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं.

तीन लोग अब भी लापता

भूस्खलन की इस घटना के बाद प्रशासन ने लापता लोगों की तलाश तेज कर दी है. रेस्क्यू टीम लगातार प्रभावित इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है. भारी बारिश और नदी में बढ़े जलस्तर की वजह से राहत कार्य में कई चुनौतियां सामने आ रही हैं.

calender
12 September 2025, 10:10 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag