score Card

अमेरिका की नेवल अकेडमी पर हमला से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, गोलीबारी में 1 घायल, अकेडमी में लगा लॉकडाउन

अमेरिका की नौसेना अकादमी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक सशस्त्र व्यक्ति ने अचानक घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है. लोग सांस थामे आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

US Naval Academy: अमेरिका की प्रतिष्ठित नेवल अकादमी में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अज्ञात हथियारबंद व्यक्ति परिसर में घुस आया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जबकि परिसर को तुरंत लॉकडाउन कर दिया गया है. घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया और परिसर को चारों तरफ से घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. यह घटना मैरीलैंड के एनापोलिस स्थित नौसेना अकादमी के कैंपस में हुई, जिसे अमेरिका की सबसे महत्वपूर्ण सैन्य प्रशिक्षण संस्थाओं में से एक माना जाता है.

अकादमी के बेस प्रवक्ता लेफ्टिनेंट ने दी घटना की जालकारी

घटना की पुष्टि करते हुए अकादमी के बेस प्रवक्ता लेफ्टिनेंट नवीद लेमार ने कहा कि सावधानी के तौर पर बेस को लॉकडाउन किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि परिसर में मौजूद सभी कैंडिडेट और स्टाफ को सुरक्षा में रखा गया है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.

फायरिंग की आवाज कहां पर गूंजी

फायरिंग की आवाजें नेवल अकादमी की सबसे बड़ी इमारत बैनक्रॉफ्ट हॉल के पास सुनी गईं. यह इमारत दुनिया का सबसे बड़ा कॉलेज डॉर्मिटरी मानी जाती है जिसमें लगभग 1,600 से अधिक कमरे हैं और इनमें हजारों मिडशिपमैन (समुद्री कैडेट) रहते हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि घायल व्यक्ति बैनक्रॉफ्ट हॉल से जुड़ा था या नहीं.

सोशल मीडिया पर दी गई धमकी 

घटना के बाद अकादमी और सुरक्षा एजेंसियों ने एक संभावित धमकी संदेश की भी जांच की है जो कि कथित तौर पर अकादमी के एक पूर्व छात्र द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया था. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, वह व्यक्ति झूठा दावा कर रहा था कि वह अब भी परिसर में मौजूद है.

हालांकि गवर्नर कार्यालय और संघीय एजेंसियों ने जांच के बाद कहा है फिलहाल अकादमी को किसी विश्वसनीय या सक्रिय खतरे का सामना नहीं है. नेवल अकादमी प्रशासन ने बताया कि अब तक किसी भी संदिग्ध हमलावर की प्रत्यक्ष मौजूदगी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है. छात्रों और कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय और संघीय जांच एजेंसियां पूरे परिसर की स्कैनिंग और फॉरेंसिक जांच कर रही हैं.

calender
12 September 2025, 09:55 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag