पैसे के लालच में टिकट बेच दिया...कांग्रेस प्रदेश सचिव अनुराग सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अल्लावरू पर लगाए धोखा देने का आरोप
Congress Tcket Distribution Controversy : कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष और बगावत जारी है. कई वरिष्ठ नेताओं ने टिकट बेचने और धोखाधड़ी के आरोप लगाकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अनुराग सिंह समेत कई नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व और बिहार प्रभारी पर गुमराह करने का आरोप लगाया है. इससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है और संगठन में गहरा संकट उत्पन्न हो गया है. इस्तीफों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा.

Congress Tcket Distribution Controversy : कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद बगावत की स्थिति थमने का नाम नहीं ले रही है. पार्टी के भीतर इस्तीफों का सिलसिला लगातार जारी है, जो संगठन की अंदरूनी समस्याओं को उजागर कर रहा है. पार्टी के कई वरिष्ठ नेता टिकट वितरण को लेकर असंतुष्ट हैं और उन्होंने आरोप लगाए हैं कि टिकटें पैसे के लालच में बेची गई हैं. इस विवाद ने पार्टी के अंदर कई दिग्गज नेताओं के बीच तकरार को जन्म दिया है.
नेताओं द्वारा लगाए गए संगीन आरोप
प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. इनमें शकील अहमद खान और बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू जैसे नाम प्रमुख हैं. आरोपों की झड़ी लगी हुई है कि टिकट बंटवारे में अनुचित तरीके अपनाए गए हैं. इस विवाद ने पार्टी की छवि को प्रभावित किया है और इसे लेकर पार्टी के अंदर मतभेद गहराते जा रहे हैं.
अनुराग सिंह का इस्तीफा और आरोप
रविवार को कांग्रेस के प्रदेश सचिव और एआईसीसी डेलीगेट रहे अनुराग सिंह ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वे नरकटियांगज से टिकट के दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने शाश्वत केदार पांडेय को टिकट दिया. इस्तीफा देते हुए अनुराग सिंह ने प्रदेश नेतृत्व और बिहार प्रभारी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया. उनका कहना है कि टिकटें पैसे के लालच में बेची गईं, जिससे पार्टी की साख और राहुल गांधी की मेहनत को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने प्रदेश नेतृत्व पर भी गुमराह करने का आरोप लगाया है.
अन्य नेताओं के इस्तीफे और विरोध
अनुराग सिंह के अलावा, कांग्रेस रिसर्च सेल के चेयरमैन आनंद माधव ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है. पूर्व विधायक गजानन शाही, छत्रपति यादव सहित लगभग 17 नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व पर टिकट बेचने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही जमालपुर प्रखंड की पूरी कमेटी ने भी वर्तमान विधायक अजय सिंह के टिकट कटने के विरोध में इस्तीफा दिया है. यह सभी घटनाएं कांग्रेस के अंदर गहराई से फैली असंतोष और विवाद को दर्शाती हैं.


