score Card

ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार का कहर: स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, एक छात्र की जान गई, विधायक का भतीजा और 3 लोग गंभीर

ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर, एक छात्र की जान चली गई और तीन लोग घायल हुए. हादसा इतना भयानक था कि कार पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घायल युवकों में से एक विधायक का भतीजा भी है, जिसकी हालत गंभीर है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सवाल उठ रहे हैं कि क्या तेज रफ्तार और लापरवाही से सड़क सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Greater Noida Accident: सड़क हादसे कब किसकी जिंदगी छीन लें, कहा नहीं जा सकता. खासकर जब रफ्तार बेकाबू हो जाए, तो हादसा तय माना जाता है. ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा गुरुवार दोपहर ग्रेटर नोएडा में हुआ, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई. इस दुर्घटना में एक छात्र की जान चली गई, जबकि तीन युवक घायल हो गए.

पेड़ से टकराई कार, मंजर था खौफनाक

यह हादसा एनएसजी सोसाइटी के पास हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो पहले डिवाइडर पर चढ़ी और फिर तेज रफ्तार में पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार युवक अंदर फंस गए. हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को निकालने की कोशिश की.

विधायक के भतीजे समेत तीन घायल, एक की मौत

हादसे में झांसी के रहने वाले छात्र पंडित उर्फ ध्रुव की मौत हो गई. वह फिलहाल सेक्टर अल्फा-2 में रह रहा था. घायल युवकों में स्कॉर्पियो चला रहा शिवम उर्फ अभिनव (जो कि अलीगढ़ के विधायक का भतीजा है), आर्य (बिहार के सिवान का निवासी) और अभय सिंह (सेक्टर अल्फा-2 निवासी) शामिल हैं. शिवम की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तेज रफ्तार बना हादसे की वजह, कार में हूटर भी था

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार थी. स्कॉर्पियो पर हूटर भी लगा हुआ था, जिससे यह शक गहराया है कि कहीं गाड़ी रौब दिखाने के लिए तेज तो नहीं चलाई जा रही थी. हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

बचाव कार्य में जुटे लोग, पुलिस कर रही जांच

हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए कार में फंसे घायलों को निकालने के लिए खिड़कियां तोड़ीं. इसके बाद पुलिस ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

सवाल उठाती तेज रफ्तार और लापरवाही

इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या लापरवाही और तेज रफ्तार से सड़क पर यूं ही जानें जाती रहेंगी? जरूरत है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग को प्राथमिकता दें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है और घायलों का इलाज जारी है.

calender
06 March 2025, 11:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag