score Card

ट्रायल रूम में Spy कैमरा, महिलाओं का बना रहा था वीडियो...दुकानदार और नाबालिग का गंदा धंधा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक कपड़ा दुकानदार नारायण गुप्ता को ट्रायल रूम में गुप्त कैमरा लगाकर महिलाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मामला तब सामने आया जब कुछ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. जांच में पता चला कि दुकानदार का बेटा भी इन वीडियो को दोस्तों में साझा कर रहा था. आरोपी पर IPC और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर, जांच जारी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवा कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कपड़ा दुकान के मालिक नारायण गुप्ता को महिलाओं के ट्रायल रूम में छिपा कैमरा लगाकर गुप्त रूप से वीडियो रिकॉर्डिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह मामला तब उजागर हुआ जब कुछ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया.

शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

शनिवार को कृष्णपाल सिंह बैस नामक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि गुप्ता की दुकान के चेंजिंग रूम में एक गुप्त कैमरा लगाया गया है. पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर कैमरे की मौजूदगी की पुष्टि की. थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया कि दुकानदार खुद इन वीडियो को नियमित रूप से अपने कंप्यूटर पर देखता था.

14 वर्षीय बेटे की भूमिका भी संदिग्ध

इस मामले में एक और चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि गुप्ता के 14 वर्षीय बेटे के पास भी ये वीडियो पहुंच गए थे और उस पर इन वीडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर करने का आरोप लगा है. पुलिस ने किशोर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

आईटी एक्ट और IPC की धाराएं लगाई गईं

गुप्ता पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354C (दृश्यरतिकता) और 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य) के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

calender
25 May 2025, 07:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag