score Card

पंजाब में मंत्रिमंडल विस्तार की हलचल, AAP कर सकती है नई नियुक्तियों की घोषणा

लुधियाना वेस्ट उपचुनाव के परिणाम आने से पहले आप में संभावित जीत को लेकर हलचल बढ़ चुकी है. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारियां अब शुरू हो चुकी हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

लुधियाना वेस्ट उपचुनाव के परिणाम आने से पहले ही आम आदमी पार्टी में संभावित जीत को लेकर उत्साह और हलचल बढ़ गई है. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. खासकर यदि उम्मीदवार संजीव अरोड़ा को जीत मिलती है, तो उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना लगभग पक्की मानी जा रही है.

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि संजीव अरोड़ा को महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी दी जा सकती है, जिससे उनकी भूमिका और प्रभावशाली बनेगा.

नई नियुक्तियां 25 से 28 जून के बीच

सूत्रों के मुताबिक, संजीव अरोड़ा के साथ-साथ एक और विधायक के मंत्री पद में शामिल होने की भी संभावना है. यह नई नियुक्तियां 25 से 28 जून के बीच किसी भी दिन घोषित की जा सकती हैं. इस विस्तार से पार्टी के नेतृत्व में नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

मंत्रिमंडल में दोआबा क्षेत्र को फिर से प्रतिनिधित्व मिलने की भी चर्चा चल रही है. पहले इस क्षेत्र से बलकार सिंह मंत्री थे, लेकिन कुछ विवादों के कारण उन्हें मंत्री पद से हटाया गया था. अब दोआबा से किसी नए विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है, ताकि क्षेत्र की राजनीतिक मजबूती को बढ़ावा दिया जा सके.

मंत्रिमंडल में विभागों के पुनर्वितरण को लेकर योजना 

इसके अलावा, मंत्रिमंडल में विभागों के पुनर्वितरण को लेकर भी योजना बन रही है. केवल नए मंत्रियों की ताजपोशी ही नहीं, बल्कि मौजूदा मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव किए जा सकते हैं. तीन से चार मंत्रियों के विभाग बदले जाने की संभावना जताई जा रही है, जिससे कार्यक्षमता और बेहतर हो सके.

अगर संजीव अरोड़ा उपचुनाव में विजयी होते हैं, तो उन्हें बड़े और महत्वपूर्ण विभाग सौंपे जा सकते हैं. इससे सरकार की कार्यप्रणाली और अधिक सशक्त होगी और पार्टी की नीतियों को मजबूती मिलेगी. इस पूरे फेरबदल को लेकर पार्टी के भीतर और बाहर उम्मीदें बढ़ी हुई हैं.

calender
20 June 2025, 04:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag