score Card

अयोध्या से निकली ‘रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो’ पदयात्रा को जबरदस्त जनसमर्थन, संजय सिंह बोले- ये जनता के हक की लड़ाई

यूपी में बढ़ती बेरोजगारी और सामाजिक असमानता के खिलाफ आम आदमी पार्टी की “रोजगार दो – सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

उत्तर प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और सामाजिक असमानता के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) की “रोजगार दो – सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में यह यात्रा बुधवार को अयोध्या से शुरू हुई थी और गुरुवार को अपने दूसरे दिन चांदपुर, हरबंशपुर और धबासेमर से होते हुए कल्याण भदरसा और बीकापुर पहुंची.

संजय सिंह का गर्मजोशी से स्वागत

रास्ते भर लोगों ने संजय सिंह और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया. नहरिया चौकी, मसौदा, भरतकुंड और शाहगंज मोड़ जैसे कई स्थानों पर सैकड़ों समर्थक पदयात्रा में शामिल हुए. लगभग 13 दिनों तक चलने वाली 200 किलोमीटर लंबी यह यात्रा अयोध्या से शुरू होकर सुल्तानपुर, अमेठी और प्रयागराज तक जाएगी.

संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश में सबसे अधिक बेरोजगारी झेलने वाला राज्य बन गया है. न केवल सरकारी नौकरियों की कमी है, बल्कि किसान, बुनकर और छोटे उद्योगों से जुड़े लोग भी आर्थिक संकट में हैं. उन्होंने कहा कि किसान को फसल का दाम नहीं मिलता, खाद की लाइन में मौत हो जाती है और कर्ज के बोझ से आत्महत्याएं हो रही हैं. शिक्षा मित्र, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता आज भी नियमितीकरण की प्रतीक्षा में हैं.

आप सांसद ने आरक्षण घोटालों पर उठाए सवाल 

आप सांसद ने शिक्षक भर्ती और टीईटी परीक्षा में आरक्षण घोटालों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था में भारी असमानता व्याप्त है. उन्होंने कहा कि छोटे उद्योग बंद हो रहे हैं और युवाओं के सामने रोजगार का गहरा संकट है. पदयात्रा के दूसरे प्रमुख मुद्दे सामाजिक न्याय पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज भी दलितों और वंचित वर्गों के साथ भेदभाव की घटनाएं जारी हैं. मंदिरों, शादियों और सार्वजनिक स्थलों पर अब भी समान अधिकार नहीं मिलते. आरक्षण में हेराफेरी और थानों में अन्याय आम हो गया है.

उन्होंने कहा कि यह यात्रा किसी राजनीतिक दल की नहीं बल्कि जनता के हक़ और सम्मान की लड़ाई है. संजय सिंह ने जनता से अपील की अब वक्त आ गया है कि हर नागरिक अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाए. जब तक हर हाथ को रोजगार और हर व्यक्ति को बराबरी का हक नहीं मिलेगा, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा.

संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसी व्यवस्था बनाना चाहती है जहां हर युवक को रोजगार और दलित-पिछड़ों को सम्मान मिले. उनके अनुसार, रोजगार और सामाजिक न्याय ही देश की असली ताकत हैं और आम आदमी पार्टी इन्हीं मुद्दों के लिए संघर्ष कर रही है.

calender
13 November 2025, 04:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag