Tamil Nadu: हिन्दी विवाद पर भड़के Pawan Kalyan

Tamil Nadu: पवन कल्याण ने तमिलनाडु के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हिंदी का विरोध करते हैं, लेकिन अपनी फिल्मों को हिंदी में डब कराकर मुनाफा कमाते हैं. डीएमके ने पवन कल्याण के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि तमिलनाडु में हिंदी विरोध नया नहीं है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Tamil Nadu: तमिलनाडु में हिंदी भाषा को लेकर बहस तेज होती जा रही है. हाल ही में अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण ने तमिल फिल्मों की हिंदी डबिंग को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने तमिलनाडु के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हिंदी का विरोध तो करते हैं, लेकिन अपनी फिल्मों को हिंदी में डब कराकर मुनाफा कमाने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाते. आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने पीथमपुरम में अपनी पार्टी के 12वें स्थापना दिवस पर संबोधित करते हुए कहा, "मुझे यह समझ में नहीं आता कि कुछ लोग संस्कृत की आलोचना क्यों करते हैं. तमिलनाडु के राजनेता हिंदी का विरोध करते हैं, जबकि वे अपने फिल्मों को हिंदी में डब कराकर वित्तीय लाभ प्राप्त करते हैं. वे बॉलीवुड से पैसा तो चाहते हैं, लेकिन हिंदी को अपनाने से मना करते हैं - यह किस प्रकार का तर्क है?" उनके इस बयान पर तमिलनाडु की प्रमुख पार्टी डीएमके ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि हिंदी विरोध तमिलनाडु में नया नहीं है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag