score Card

पहले पूछी जाति, फिर... यूपी में किताब न लाने पर टीचर ने दलित छात्र को पीट-पीटकर किया बेहोश

UP News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में कक्षा 12 के एक दलित छात्र को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा गया क्योंकि वह हिंदी की किताब लेकर स्कूल नहीं आया था. छात्र का आरोप है कि शिक्षक ने पहले उसकी जाति पूछी और फिर गुस्से में उसे इतनी मार लगाई कि वह कक्षा में ही बेहोश हो गया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

UP News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दलित छात्र को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पिटाई की गई क्योंकि वह हिंदी की किताब स्कूल लेकर नहीं आया था. छात्र का आरोप है कि शिक्षक ने पहले उसकी जाति पूछी और फिर गुस्से में आकर उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि वह कक्षा में ही बेहोश हो गया.

पीड़ित छात्र के परिजनों ने इस घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर न तो पुलिस और न ही स्कूल प्रशासन की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने आया है.

हिंदी की किताब न लाने पर की पीटाई

सलोन थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र हिंदी की किताब लाना भूल गया. इस पर शिक्षक ओमप्रकाश शुक्ला बुरी तरह भड़क गए. गुस्से में उन्होंने छात्र को पहले कक्षा में जमकर पीटा और फिर बाहर ले जाकर भी मारते रहे.

मार खाने के बाद बेहोश हुआ छात्र

छात्र ने बताया कि पिटाई के दौरान शिक्षक ने उससे जाति पूछी. जब उसने अपनी जाति बताई तो शिक्षक ने और ज्यादा बेरहमी से उसकी पिटाई की. छात्र के अनुसार, वह इतनी मार खा चुका था कि वहीं कक्षा में बेहोश हो गया.

होश में आने के बाद भी छात्र को घर नहीं भेजा गया, बल्कि स्कूल में ही रोककर रखा गया. पीड़ित छात्र का कहना है कि आरोपी शिक्षक ने धमकी दी पुलिस या कोई भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता. इसके बाद उससे होमवर्क पूरा करने को भी कहा गया.

शरीर पर पड़े गहरे लाल निशान

पिटाई की वजह से छात्र के पूरे शरीर पर गहरे लाल निशान पड़ गए हैं. घर पहुंचकर उसने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई. इसके बाद परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

अब तक न तो पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई की गई है और न ही स्कूल प्रशासन की ओर से कोई बयान जारी हुआ है. इससे छात्र के परिवार में आक्रोश है. फिलहाल, पीड़ित छात्र डरा-सहमा है और उसने स्कूल जाना बंद कर दिया है.

calender
26 September 2025, 09:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag