तीन महीने में दूसरी बार ट्रंप से मिले Pak पीएम शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर, जानें क्या हुई बात
Shahbaz Sharif US visit: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने 25 सितंबर 2025 को ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. यह शहबाज की पहली औपचारिक द्विपक्षीय बैठक थी. बैठक ने पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों को मजबूती दी और ऊर्जा, सुरक्षा एवं आतंकवाद जैसे मुद्दों पर चर्चा को बढ़ावा दिया.

Shahbaz Sharif US visit: पाकिस्तान के टॉप लीडरशिप ने तीन महीने बाद फिर से अपने आका अमेरिका के दरवाजे पर कदम रखा. इस बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर 25 सितंबर 2025 को ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से मिले. इससे पहले 18 जून 2025 को फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने ट्रंप से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की थी. इस बार प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ यह औपचारिक द्विपक्षीय बैठक थी.
ओवल ऑफिस में मुलाकात की विशेषताएं
मुलाकात शाम 4:30 बजे शुरू होने वाली थी, लेकिन ट्रंप की आदत के अनुसार शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर को आधा घंटे से अधिक इंतजार करना पड़ा. ट्रंप इस दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे और मीडिया से कहा कि वे दोनों बड़े नेता हैं, जो अंदर उनका इंतजार कर रहे हैं. मुलाकात के दौरान अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वांस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) भी मौजूद थे.
मीडिया और पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
पाकिस्तानी मीडिया और थिंक टैंक इस बैठक को भारत के नजरिए से देख रहे हैं. पाकिस्तान इसे दक्षिण एशिया में अपनी ताकत का केंद्र मान रहा है. बैठक के बाद जारी तस्वीरों में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल मुनीर बातचीत करते हुए दिखाई दिए, जबकि ट्रंप अपनी पहचान के अनुसार मुस्कुराते रहे. ओवल ऑफिस का प्रेस के लिए बंद रहना, ट्रंप की पिछली आदतों से विपरीत था, क्योंकि आमतौर पर वह राष्ट्रपति स्तर की मुलाकातों में मीडिया टीम को साथ रखते हैं.
बैठक का समय
बैठक लगभग एक घंटे 20 मिनट तक चली. डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, तस्वीरों में शहबाज और मुनीर सोने से मढ़े फर्नीचर पर धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करते दिख रहे थे. जब अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो कमरे में आए, तो दोनों नेताओं ने उनका उत्साहपूर्वक अभिवादन किया.
शहबाज शरीफ और ट्रंप की द्विपक्षीय बैठक
यह शहबाज शरीफ की पहली औपचारिक द्विपक्षीय बैठक थी, जो पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के 2019 में ट्रंप से मुलाकात के छह साल बाद हुई. इस बैठक ने पाकिस्तान और अमेरिका के बीच कूटनीतिक संबंधों को नया आयाम दिया.
ट्रंप का रवैया और बयान
मुलाकात के दौरान ट्रंप ने मीडिया से कहा कि रूस और पुतिन की गतिविधियों से वे असंतुष्ट हैं. उन्होंने शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर की सराहना की और कहा कि दोनों बहुत महान नेता हैं. उन्होंने बैठक के महत्व और पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों पर जोर दिया.
वैश्विक और क्षेत्रीय प्रभाव
यह बैठक वैश्विक राजनीति में महत्वपूर्ण मानी जा रही है. पाकिस्तान इसको सकारात्मक दिशा में लेकर जाना चाहता है, जबकि अमेरिका का उद्देश्य दक्षिण एशिया में रणनीतिक संतुलन बनाए रखना है. मुलाकात ने ऊर्जा, सुरक्षा और आतंकवाद के मुद्दों पर बातचीत को भी गति दी.


