score Card

पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव का धमाका—"डरता नहीं हूं किसी से"

पार्टी से निष्कासन के बाद तेज प्रताप यादव ने चेतावनी दी कि उनके निजी जीवन में कोई दखल न दे. उन्होंने तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया, लेकिन अपनी राजनीतिक राह जारी रखने की बात कही. साथ ही साजिश का आरोप लगाते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी और साफ कहा कि उन्हें पार्टी से ही नहीं, परिवार से भी पूरी तरह से निकाल दिया गया है. हाल ही में तेज प्रताप की दूसरी शादी की खबरों ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी, जिसके बाद लालू यादव ने कड़ा कदम उठाते हुए उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया और परिवार से भी बेदखल कर दिया.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने अपनी भावनाएं स्पष्ट रूप से सामने रखीं. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, "मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं. मेरे निजी जीवन में कोई न झांके." उन्होंने आगे कहा, "मुझे हर तरीके से संगठन, पार्टी और परिवार से बेदखल किया गया है." तेज प्रताप ने यह भी कहा कि बिहार की जनता सब देख रही है और वही उनके साथ न्याय करेगी.

"तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहता हूं"

हालांकि परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बावजूद तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, "तेजस्वी आगे बढ़ें और बिहार के मुख्यमंत्री बनें, यही मेरा आशीर्वाद है. मैं बड़े भाई के नाते हमेशा उनका भला चाहता हूं."

नई पार्टी पर क्या बोले तेज प्रताप?

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अब अपनी नई पार्टी बनाएंगे, तो तेज प्रताप ने इस सवाल को टालते हुए कहा, "नई पार्टी क्यों बनाऊं? मैं जनता के बीच जाऊंगा, जिसने मुझे चुना है. वो कुछ सोचकर ही चुनी होगी." इससे संकेत मिलता है कि वे आने वाले दिनों में स्वतंत्र रूप से राजनीतिक मैदान में उतर सकते हैं.

"मेरी जान को खतरा है, सरकार सुरक्षा बढ़ाए"

तेज प्रताप यादव ने बेहद गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा, "मुझे असुरक्षित महसूस हो रहा है. मेरे दुश्मन हर जगह लगे हुए हैं. मेरी जान को खतरा है. मैं सरकार से अपील करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए." उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ साजिश की गई और उनके शांत स्वभाव का फायदा उठाकर उन्हें पार्टी से बाहर किया गया.

calender
23 June 2025, 02:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag