तेजस्वी यादव ने मतगणना अधिकारियों को चेताया, 'अगर काउंटिंग में गड़बड़ी हुई......'
बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मतगणना में शामिल अधिकारियों को चेताया है. उन्होंने दावा किया है कि महागठबंधन स्पष्ट बहुमत हासिल करने जा रहा है.

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से कुछ घंटे पहले ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मतगणना में शामिल अधिकारियों को चेताया है. तेजस्वी ने दावा किया है कि महागठबंधन स्पष्ट बहुमत हासिल करने जा रहा है और राज्य में परिवर्तन तय है. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में आरजेडी, कांग्रेस और गठबंधन दलों के कार्यकर्ता मतगणना केंद्रों पर पूरी तरह सतर्क हैं.
तेजस्वी यादव ने मतगणना अधिकारियों को चेताया
तेजस्वी यादव ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यदि किसी अधिकारी ने मतगणना प्रक्रिया में ईमानदारी से काम किया, तो उन्हें किसी प्रकार का भय नहीं होना चाहिए. लेकिन यदि किसी ने राजनीतिक दबाव में आकर या अनुचित तरीके से काम किया, तो जनता इसका करारा जवाब देगी. उन्होंने कहा कि हम सबको याद है कि 2020 में क्या हुआ था. मैं सभी अधिकारियों से निवेदन करता हूं कि निष्पक्षता से मतगणना कराएं और जनादेश का सम्मान करें.
राजद नेता ने भाजपा पर मतगणना को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा यह प्रोपेगेंडा फैला रही है कि वह जीत रही है, जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा के नेता डरे हुए हैं क्योंकि उनकी सरकार जाने वाली है.
तेजस्वी यादव ने लगाए आरोप
तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि कई अधिकारियों पर ऊपर से दबाव बनाया जा रहा है. उनके अनुसार, हमें जानकारी मिली है कि कुछ अधिकारियों को पटना और दिल्ली से फोन पर निर्देश दिए जा रहे हैं कि मतगणना की प्रक्रिया धीमी कराई जाए. खासकर उन सीटों पर जहां महागठबंधन आगे है, वहां परिणाम रोकने की कोशिश हो रही है, जबकि एनडीए के पक्ष में नतीजे जल्दी घोषित किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का फैसला सर्वोपरि होता है और किसी भी सूरत में मतगणना में हेरफेर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. तेजस्वी ने अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि यदि कोई अधिकारी जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ करेगा तो बिहार की जनता उसे माफ नहीं करेगी.
पटना में आयोजित महागठबंधन की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और सीपीआई(माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित अन्य दलों के नेता भी मौजूद रहे. सभी नेताओं ने एकजुट होकर दावा किया कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है और जनता परिवर्तन के मूड में है.


