score Card

TSBIE Telangana Inter Results 2025: तेलंगाना इंटर रिजल्ट 2025 आज जारी, जानें कैसे करें मार्कशीट डाउनलोड

तेलंगाना इंटरमीडिएट बोर्ड आज दोपहर 12 बजे फर्स्ट और सेकेंड ईयर के नतीजे जारी करेगा, जिसे छात्र हॉल टिकट नंबर से tgbie.cgg.gov.in पर देख सकेंगे. ये स्कोरकार्ड प्रोविजनल होगा, मूल मार्कशीट बाद में स्कूल से मिलेगी.

तेलंगाना राज्य इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड (TSBIE) आज, 22 अप्रैल 2025 को इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर की परीक्षाओं के परिणाम जारी करने जा रहा है. जिन छात्रों ने Telangana Intermediate Public Examinations (IPE) में हिस्सा लिया था, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tgbie.cgg.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्का और परिवहन व पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री पोनम प्रभाकर की उपस्थिति में आज दोपहर 12 बजे की जाएगी. इसके तुरंत बाद वेबसाइट पर परिणाम लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा.

हॉल टिकट नंबर से करें रिजल्ट चेक

छात्रों को अपना रिजल्ट देखने और मार्क्स मेमो डाउनलोड करने के लिए TS इंटर हॉल टिकट नंबर दर्ज करना होगा. ये मार्कशीट केवल प्रोविजनल होगी, जिसकी मूल प्रति बाद में संबंधित स्कूल से प्राप्त करनी होगी.

कब हुई थी परीक्षा?

इस साल 25 मार्च 2025 को IPE फर्स्ट और सेकेंड ईयर की परीक्षाएं आयोजित की गई थी. परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहा. जबकि पिछले साल यानी 2024 में सेकेंड ईयर की परीक्षाएं 29 फरवरी से 2 मार्च के बीच संपन्न हुई थी.

2024 में किस जिले ने मारी बाज़ी?

TS इंटर सेकेंड ईयर 2024 के परिणामों में मुलुगु जिला ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जो राज्यभर में चर्चा का विषय रहा.

मार्कशीट में क्या-क्या होगा शामिल?

ऑनलाइन स्कोरकार्ड में निम्नलिखित जानकारियां उपलब्ध होंगी:-

  • छात्र का नाम

  • रोल नंबर

  • जन्म तिथि

  • प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक

ध्यान दें कि ये एक अस्थायी स्कोरकार्ड (Provisional Marksheet) होगा और मूल प्रमाणपत्र संबंधित विद्यालयों से बाद में वितरित किए जाएंगे.

पिछले साल का परिणाम रहा कुछ ऐसा

साल 2023 में TS IPE सेकेंड ईयर की परीक्षा में कुल 4,65,478 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 2,95,550 छात्र उत्तीर्ण हुए. इस प्रकार पास प्रतिशत 63.49% रहा, जो साल 2022 के 67.16% से कम था.

महत्वपूर्ण लिंक-  आधिकारिक वेबसाइट: https://tgbie.cgg.gov.in

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने रिजल्ट की पुष्टि केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही करें और भविष्य की प्रक्रिया के लिए अपनी प्रोविजनल मार्कशीट का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें. मूल अंकपत्र स्कूलों द्वारा बाद में वितरित किए जाएंगे, जिनका उपयोग उच्च शिक्षा और अन्य प्रवेश प्रक्रियाओं में आवश्यक होगा. 

calender
22 April 2025, 12:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag