लू से तप रहा राजस्थान, पाकिस्तान सीमा से सटे जिले में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
राजस्थान इन दिनों तीव्र गर्मी की चपेट में है, जहां तापमान 49 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. झुलसा देने वाली इस गर्मी ने आम लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित कर दिया है.

राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. शुक्रवार को कई जिलों में तापमान रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया. श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे अधिक तापमान रहा. इससे पहले वर्ष 2018 में यहां तापमान 49.1 डिग्री तक पहुंचा था. इस खतरनाक गर्मी के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
भीषण गर्मी से राहत नहीं
राज्य के अन्य हिस्सों में भी तापमान लगातार बढ़ रहा है. चूरू, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, और बाड़मेर जैसे जिलों में भी पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. राजधानी जयपुर में भी अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल सकी.
जयपुर मौसम केंद्र की जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को श्रीगंगानगर का तापमान सामान्य से करीब 7.9 डिग्री अधिक रहा. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि शनिवार से उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में प्री-मानसून गतिविधियों की शुरुआत हो सकती है, जिससे तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट संभव है.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि जोधपुर और बीकानेर संभागों में लू का सिलसिला जारी रहेगा. दोपहर के समय कुछ क्षेत्रों में धूलभरी आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है, जिसकी गति 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.