3 बच्चों का बाप बना 'दूल्हा'... सात फेरे लेने के लिए तैयार जोड़ा, लेकिन तभी अचानक जो हुआ...
उत्तर प्रदेश के बीजपुर जिले में एक 35 साल के व्यक्ति ने सरकारी लाभ उठाने के लिए 24 साल की महिला से शादी की. ये धोखाधड़ी अमरोहा के गजरौला में आयोजित मुख्यमंत्री के सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान हुई. मामले का खुलासा होते ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई. साथ ही, अधिकारियों की लापरवाही पर भी कार्रवाई की गई.

उत्तर प्रदेश के बीजपुर जिले में एक हैरान कर देने मामला सामने आया है. यहां एक 35 साल के व्यक्ति ने सरकारी लाभ लेने के लिए 24 साल की महिला से शादी की. दरअसल, ये रविवार को अमरोहा के गजरौला में मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान हुआ. लेकिन जब सरकारी अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली कि ये शादी धोखाधड़ी का हिस्सा थी, तो उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. वहीं, आरोपी व्यक्ति और महिला के खिलाफ कार्रवाई की गई.
सरकारी लाभ उठाने के लिए किया गया प्लान
सलेमपुर गांव के निवासी कपिल कुमार ने बावनपुरा की प्रियंका रानी से शादी की. शादी के लिए प्रियंका के परिवार ने कपिल से आग्रह किया कि वो इस विवाह में शामिल हो. ताकि वे मुख्यमंत्री के विवाह योजना के तहत मिलने वाले सरकारी लाभ का फायदा उठा सकें. आपको बता दें कि इस योजना के तहत गरीब परिवारों को नवविवाहित जोड़ों को 51,000 रुपये की सहायता दी जाती है
जब धोखाधड़ी का खुलासा हुआ...
इस पूरे मामला की सच्चाई सामने आते ही, बीजपुर के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ने ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया. इतना ही नहीं, कपिल कुमार और प्रियंका रानी के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया. वहीं, शादी के दौरान जो भी उपहार या फिर कपड़े और अन्य सामग्री जो कपल को दी गई थीं, उन्हें भी वापस ले लिया गया.
लापरवाही पर हुई कार्रवाई
जिले की सामाजिक कल्याण अधिकारी पंखुरी जैन ने बताया कि सचिव को कर्तव्यों में लापरवाही के कारण निलंबित किया गया है. आगे कहा कि ये योजना प्राप्त करने के लिए सबसे पहले ग्राम विकास अधिकारी को लाभार्थियों का सत्यापन करना होता है, इसके बाद ही सरकारी लाभ प्राप्त किया जा सकता है.
आरोपी ने खुद किया स्वीकार
कपिल कुमार ने स्वीकार किया कि वो प्रियंका के परिवार को जानता था और परिवार के आग्रह पर ही उसने शादी में हिस्सा लिया था ताकि सरकारी लाभ का फायदा उठाया जा सके.


