दिल्ली को दुनिया में शिक्षा का केंद्र बनाने का सपना हैः सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड समारोह में शिरकत की। इस कार्यक्रम में सीएम केजरीवाल ने छात्रों को सम्मानित किया। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका सपना दिल्ली को पूरी दुनिया के लिए शिक्षा का केंद्र बनाना है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड समारोह में शिरकत की। इस कार्यक्रम में सीएम केजरीवाल ने छात्रों को सम्मानित किया। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका सपना दिल्ली को पूरी दुनिया के लिए शिक्षा का केंद्र बनाना है।

दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को डीडीयू मार्ग स्थित राउस एवेन्यू स्कूल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्सीलेंस इन स्कूल अवॉर्ड्स के कार्यक्रम शिरकत की। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद यह पहली बार है कि जब अरविंद केजरीवाल शिक्षा विभाग के किसी कार्यक्रम में शामिल हुए है। इस दौरान शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे मंत्री राजकुमार आनंद भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'कुछ दिन पहले मेरी मुलाकात एक महिला से फ्लाइट में हुई। महिला ने मुझसे कहा कि पिछले साल उसे एक स्कूल से एक्सीलेंस अवार्ड मिला था। उसे इस पर गर्व था और मुझे भी अच्छा लग रहा था। हम यह पुरस्कार 2015 से बच्चों और शिक्षकों को दे रहे है। अब लोग इस पुरस्कार को एक बड़ा पदक मानते हैं।' उन्होंने कहा कि जब मैं छात्रों को पुरस्कार दे रहा था, तो मैंने उनके चेहरे पर आत्मविश्वास और खुशी देखी। जिन छात्रों को इस साल पुरस्कार नहीं मिला, मैं चाहता हूं कि आने वाले वर्षों में उन्हें भी पुरस्कार मिले।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि पिछले सात-आठ सालों में निजी और सरकारी स्कूलों के बीच शिक्षा का अंतर खत्म हो गया है। उत्कृष्टता पुरस्कार दोनों शिक्षा प्रणालियों का संगम है। उन्होंने कहा कि अब सरकारी और निजी स्कूलों में कोई भेदभाव नहीं है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि "दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के करीब 1800 स्कूल हैं। उनकी भी स्थिति अच्छी नहीं है, लेकिन हम जल्द ही उन्हें ठीक करने की कोशिश शुरू करेंगे।"

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "दिल्ली को पूरी दुनिया के लिए शिक्षा का केंद्र बनाना हमारा सपना है। राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए निजी और सरकारी दोनों स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों ने कड़ी मेहनत की है।" मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक के नतीजे अच्छे रहे हैं और हम निश्चित रूप से सफल होंगे।

calender
03 March 2023, 07:35 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो