प्रेमिका को कमरे में बंद कर युवक ने लगाई फांसी, गर्लफ्रेंड ने भी काटी अपनी कलाई
गुवाहाटी के काहिलीपाड़ा में लिव-इन कपल के बीच झगड़े के बाद नवज्योति तालुकदार ने आत्महत्या कर ली, जबकि उसकी प्रेमिका सुष्मिता दास गंभीर रूप से घायल हुई. सुष्मिता ने आत्महत्या की कोशिश से पहले पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना ने घरेलू हिंसा और मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठाए हैं.

असम के गुवाहाटी में किराए के घर में रहने वाले दंपत्ति के बीच हुए बड़े घरेलू झगड़े के बाद एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली और उसकी प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई. यह घटना बुधवार को मध्य रात्रि के बाद काहिलीपाड़ा के कल्याणी नगर में घटी.
एक साल से लिव- इन रिलेशनशिप में थे दोनों
पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्ति पिछले एक साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, लेकिन हाल ही में उनके बीच झगड़े बढ़ गए थे. नवज्योति तालुकदार नामक व्यक्ति एक कमरे में मृत पाया गया. उसकी साथी सुष्मिता दास, जो गंभीर रूप से घायल थी, को इलाज के लिए हयात अस्पताल ले जाया गया.
अक्सर होते थे झगड़े
सूत्रों ने बताया कि दम्पति के बीच अक्सर झगड़े और गलतफहमियां उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गई थीं. पुलिस ने बताया कि उस आदमी ने सुष्मिता को एक कमरे में बंद कर दिया और फिर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि सुष्मिता ने अपनी कलाई काटकर आत्महत्या करने की कोशिश करने से पहले पुलिस को सूचना दी.
गुवाहाटी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "पुरुष फंदे से लटका हुआ पाया गया. महिला ने आपातकालीन कॉल की और हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. उसे अस्पताल ले जाया गया. सुष्मिता दास एक समाचार चैनल में काम करती हैं. हमने अपनी जांच शुरू कर दी है."


