सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी में दो छात्रों के शव मिलने से हड़कंप, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी में शुक्रवार देर रात दो छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसमें एक छात्र ने कथित रूप से 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली, जबकि दूसरा छात्र मुख्य गेट के पास अचेत अवस्था में मिला. पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है, जबकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दुख व्यक्त करते हुए जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही है.

हरियाणा के सोनीपत स्थित अशोका यूनिवर्सिटी में शुक्रवार देर रात दो छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, पहला छात्र, जो तेलंगाना का रहने वाला था और यूनिवर्सिटी में स्नातक की पढ़ाई कर रहा था, उसने कथित तौर पर 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. वहीं, दूसरा छात्र, जो बेंगलुरु का निवासी था, यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट के पास अचेत अवस्था में मिला. विश्वविद्यालय के मेडिकल स्टाफ द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सोनीपत के पुलिस उपायुक्त (अपराध) नरेंद्र कादयान ने बताया कि प्रथम छात्र के कमरे से एक संदिग्ध सुसाइड नोट बरामद हुआ है, लेकिन उसमें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि हमें अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ये आत्महत्या का मामला है या हत्या. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्थिति साफ हो सकेगी. पुलिस अब दोनों मामलों में छात्रों और स्टाफ के बयान दर्ज कर रही है और उनकी व्यक्तिगत, शैक्षणिक और सामाजिक पृष्ठभूमि की गहन जांच कर रही है.
पहले छात्र ने 10वीं मंजिल से कूदकर दी जान?
तेलंगाना निवासी पहला छात्र अशोका यूनिवर्सिटी में स्नातक की पढ़ाई कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात उसने यूनिवर्सिटी की एक इमारत की 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को उसके कमरे से एक नोट मिला, लेकिन उसमें आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है.
मुख्य गेट के पास मिला दूसरा छात्र
बेंगलुरु निवासी दूसरा छात्र यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट के पास संदिग्ध अवस्था में मिला. विश्वविद्यालय के चिकित्सा दल ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अभी उसकी मौत के कारणों की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
सभी पहलुओं की हो रही पड़ताल
मामले को लेकर, पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की गहराई से जांच की जा रही है. छात्रों के व्यक्तिगत जीवन, शैक्षणिक दबाव, मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है.
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जताया दुख
यूनिवर्सिटी के कुलपति सोमाक रायचौधरी ने एक बयान जारी कर कहा कि हम इस दुखद घटना से बहुत आहत हैं और पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. हम दोनों छात्रों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
दोनों छात्रों की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या का मामला है या किसी अन्य कारण से इनकी जान गई है.


