score Card

यूपी में भेड़िए के बाद बाघ का आतंक, 4 को उतारा मौत के घाट

Lakhimpur News: यूपी में जगंली जनवरों ने लोगों का रहना मुश्किल कर दिया है. बेहराइच में जहां एक तरफ आदमखोर भेड़ियों से पूरे गांव में दहशत फैल गई हैं. कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है. वहीं दूसरी ओर अब बाघ का भी आतंक देखने को मिल रहा है. यूपी के लखीपुर खीरी में बाघ ने 4 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया है।जंगली जानवरों के इस हमले से पूरे जिले में दहशत का माहौल फैल गया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Lakhimpur News: यूपी में लोग अब जगंली जानवर की दहशत में रह रहे हैं, लोगों को घर से बाहर निकलने में डर लग रहा है, जीं हां, यूपी के बेहराइच के बाद अब लखीमपुर खीरी में बाघ का आतंक देखने को मिल रहा है. बाघ के कारण अबतक 4 लोगों की मौत हो गई हैं. जिसके बाद से सभी अलर्ट हो गए हैं, बाघ की तलाश 2 ड्रोन और 20 कैमरों से हो रही है. बीते 15 दिनों में यहां बाघ ने 4 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया है.

अब इन हमलों के बाद से वन विभाग भी सख्ती से एक्शन के लिए तैयार हो गया है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों को कल बंजरिया गांव के आसपास के खेतों में बाघ के पंजों के निशान मिले थे. इसके चलते उन्हें अंदेशा था कि बाघ अब इसी इलाके में पहुंच गया है.
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag