score Card

लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर के होटलों में ले गया...शादी का झांसा देकर महिला कांस्टेबल से कई बार नेवी के जवान ने किया रेप

नेवी का जवान रायबरेली का रहने वाला है, जिसका नाम कृष्ण प्रताप सिंह है. उसकी बहन की शादी कानपुर के बिधनू में हुई है, जहां महिला कांस्टेबल रहती है. बहन के ससुराल में युवक का आना-जाना लगा रहता है. इसी वजह से महिला कांस्टेबल और कृष्ण प्रताप सिंह के बीच नजदीकियां बढ़ीं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाले एक महिला कांस्टेबल ने एक नेवी के जवान पर आरोप लगाया है कि उसने महिला के साथ कई बार रेप किया. महिला ने कहा कि नेवी के जवान ने पहले महिला से शादी का झूठा वादा किया और फिर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. बात शादी तक पहुंची तो आरोपी के परिजनों ने सिपाही के घर पहुंचकर 20 लाख रुपये और लग्जरी कार की डिमांड कर दी. 

पीड़िता के मुताबिक जवान ने अपने परिजनों का ही साथ दिया.उधर, आरोपी युवक ने दूसरी लड़की से शादी तय कर ली. पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है. रिपोर्ट में अपने दुख का इजहार करते हुए सिपाही ने यहां तक कहा कि मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई हूं.

बहन के ससुराल में बढ़ी युवक की नजदीकियां

दरअसल नेवी का जवान रायबरेली का रहने वाला है, जिसका नाम कृष्ण प्रताप सिंह है. उसकी बहन की शादी कानपुर के बिधनू में हुई है, जहां महिला कांस्टेबल रहती है. बहन के ससुराल में युवक का आना-जाना लगा रहता है. इसी वजह से महिला कांस्टेबल और कृष्ण प्रताप सिंह के बीच नजदीकियां बढ़ीं. महिला कांस्टेबल ने बताया कि पहले मना करने के बावजूद कृष्ण उसकी तैनाती वाली जगह पर पहुंच जाता था. उसने महिला कांस्टेबल से प्यार का दावा किया और शादी करने की बात कही.

महिला के मुताबिक युवक ने कहा कि वह उसे पसंद करता और शादी करना चाहता है. वर्ष 2023 में मिलने के लिए कानपुर सेंट्रल स्थित अतिथि गैलेक्सी होटल बुलाया. जहां पर उसने रेप किया. इसके बाद प्रयागराज स्थित होटल ले गया, वहां भी दुष्कर्म किया. आरोप है कि जुलाई में लखनऊ के एक होटल बुलाकर, वहां जबरन तीन दिन होटल में रोका और रेप करता रहा.

आरोपी के परिजनों ने की दहेज की डिमांड

रिपोर्ट में पीड़िता ने कहा कि मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई हूं. बीते वर्ष कृष्ण के पिता रिश्ते की बात करने घर आए तो उन्होंने कहा कि बेटा नेवी में है. 20 लाख रुपये और कार देनी पड़ेगी, नहीं तो शादी नहीं करेंगे. इधर, पता चला कि जवान की प्रतापगढ़ की एक युवती से शादी तय हो गई है. सगाई के बाद आगामी 21 फरवरी को तिलक जबकि 24 फरवरी को विवाह है. एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

calender
26 January 2025, 12:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag