score Card

कभी आतंकवादियों को पाल-पोसकर किया बड़ा...अब उनके पीछे क्यों पड़ा पाकिस्तान, 3 एनकाउंटर में 30 दहशतगर्द खत्म

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को सेना ने तीन आतंकवाद विरोधी अभियानों में कुल 30 आतंकवादियों को मार गिराया, जो सुरक्षा बलों की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. इन अभियानों को लक्की मारवात, करक, और खैबर जिलों में अंजाम दिया गया था. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इन अभियानों की सफलता पर सेना की सराहना की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पाकिस्तान के लिए आतंकवाद अब सिर दर्द बन गया है.पड़ोसी मुल्क खुद ही आतंकियों को मारने लगा है. दरअसल, आतंकवादी अपने ही देश में लगातार बेगुनाह लोगों को निशाना बना रहे हैं, जिसके बाद अब पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने तीन एनकाउंटर में 30 आतंकी मार गिराए हैं. साथ ही कई आतंकी घायल भी हुए हैं.

पाकिस्तान में कहां-कहां मारे गए आतंकी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को सेना ने तीन आतंकवाद विरोधी अभियानों में कुल 30 आतंकवादियों को मार गिराया, जो सुरक्षा बलों की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. इन अभियानों को लक्की मारवात, करक, और खैबर जिलों में अंजाम दिया गया था.

सरकार ने थपथपाई सेना की पीठ

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इन अभियानों की सफलता पर सेना की सराहना की. राष्ट्रपति जरदारी ने इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि सेना का अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक आतंकवाद पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता. प्रधानमंत्री शहबाज ने भी पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखने का समर्थन किया.

पाकिस्तान में 2024 में हुए 444 आतंकी हमले

सेंटर फॉर सिक्योरिटी एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज (सीआरएसएस) द्वारा जारी "सीआरएसएस वार्षिक सुरक्षा रिपोर्ट 2024" ने पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति को लेकर बेहद चिंताजनक आंकड़े प्रस्तुत किए हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार, 2024 पाकिस्तान के नागरिक और सैन्य सुरक्षा बलों के लिए एक दशक में सबसे घातक वर्ष साबित हुआ, जिसमें कम से कम 685 मौतें और 444 आतंकवादी हमले हुए.

calender
26 January 2025, 11:51 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag