दिल्ली में विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल, यातायात के लिए अलर्ट जारी

दिल्ली में विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह के पूर्वाभ्यास के चलते गुरुवार को शहर के कई इलाकों में यातायात प्रभावित रहेगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

नई दिल्ली में विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह के पूर्वाभ्यास के चलते गुरुवार को शहर के कई इलाकों में यातायात प्रभावित रहेगा. दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों को सतर्क रहने और अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने की सलाह दी है. 

आम वाहनों के लिए कब तक बंद रहेगा विजय चौक?

अधिकारियों के अनुसार, विजय चौक शाम 4 बजे से 6:30 बजे तक आम वाहनों के लिए बंद रहेगा. कृषि भवन के पास स्थित गोल चक्कर से विजय चौक की ओर जाने वाली रायसीना रोड पर भी यातायात प्रतिबंधित रहेगा. पूर्वाभ्यास के दौरान दारा शिकोह रोड, कृष्णा मेनन मार्ग और सुनेहरी मस्जिद के गोल चक्करों से विजय चौक की ओर जाने वाले वाहनों को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा, विजय चौक और रफी मार्ग के बीच कर्तव्य पथ चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर भी वाहन संचालन प्रतिबंधित रहेगा.

यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है. सुझाए गए मार्गों में रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-पॉइंट, सफदरजंग रोड (कमल अतातुर्क मार्ग की ओर), रानी झांसी रोड और मिंटो रोड शामिल हैं. अधिकारी सलाह दे रहे हैं कि शाम के व्यस्त समय में यात्रा करने वाले लोग अतिरिक्त समय का ध्यान रखें और प्रतिबंधित क्षेत्रों से बचें.

कर्तव्य पथ पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद 

वहीं, 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. इसके अलावा, रायसीना रोड, जनपथ, सी-हेक्सागन और आसपास की अन्य प्रमुख सड़कों पर भी रिहर्सल समाप्त होने तक यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा.

गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के लिए इस बार दिल्ली पुलिस ने कई आधुनिक तकनीकी उपकरण तैनात किए हैं. अधिकारियों द्वारा पहली बार एकीकृत चेहरे की पहचान प्रणाली (FRS) और थर्मल इमेजिंग से लैस एआई-सक्षम स्मार्ट चश्मे का इस्तेमाल किया जाएगा. यह उपकरण अपराधियों और संदिग्धों की पहचान करने में पुलिस को वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करेंगे.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (नई दिल्ली) देवेश कुमार महला ने बताया कि ये स्मार्ट चश्मे पुलिस अधिकारियों के मोबाइल फोन से जुड़ेंगे और अपराधियों के डेटाबेस तक तुरंत पहुंच प्रदान करेंगे. यदि किसी व्यक्ति का नाम हरे बॉक्स में दिखाई देता है, तो इसका अर्थ है कि वह अपराध से मुक्त है, जबकि लाल बॉक्स का मतलब है कि उस व्यक्ति का आपराधिक रिकॉर्ड है. इस प्रणाली के जरिए पुलिस तुरंत आवश्यक कार्रवाई कर सकेगी.

इस तरह, बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल और गणतंत्र दिवस की तैयारियों के चलते दिल्लीवासियों को यातायात और सुरक्षा के मामलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag