score Card

दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, दोनों अमेरिकी गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के बेटे

दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने देर रात बड़ी सफलता हासिल की. अधिकारियों के अनुसार, न्यू अशोक नगर इलाके में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सक्रिय सदस्य पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Two members arrested of Lawrence Bishnoi gang: राष्ट्रीय राजधानी में अपराध पर शिकंजा कसने के लिए दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने देर रात बड़ी सफलता हासिल की. अधिकारियों के अनुसार, न्यू अशोक नगर इलाके में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सक्रिय सदस्य पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए.

आरोपियों ने पुलिस पर शुरू की फायरिंग 

जानकारी के मुताबिक, विशेष सेल को दोनों की गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी. इस पर पुलिस टीम ने इलाके में जाल बिछाया. जैसे ही आरोपियों को रोकने की कोशिश की गई, उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक आरोपी के पैर में चोट लगी. इसके बाद दोनों को काबू में कर हिरासत में ले लिया गया.

कार्तिक और कविश के रूप में हुई पहचान 

सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों की पहचान कार्तिक जाखड़ और कविश के रूप में हुई है. खास बात यह है कि दोनों अमेरिका में रह रहे गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के बेटे बताए जा रहे हैं. इनके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं.

इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने केशवपुरम इलाके में भी एक मुठभेड़ के दौरान सफलता पाई थी. यहां कुख्यात लुटेरे राजू उर्फ कंगारू और रवि उर्फ गोटिया पुलिस कार्रवाई में घायल हो गए. तलाशी में रवि के पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ. दोनों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

इसी बीच, पूर्वी विनोद नगर इलाके में पैसों के लेन-देन को लेकर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा है. इनमें दो हिस्ट्रीशीटर शामिल हैं, जबकि एक किशोर को भी हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तोशिन मलिक उर्फ अज्जू (27 वर्ष), प्रशांत (19 वर्ष) और उस्मान (21 वर्ष) के रूप में हुई है.

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने बताया कि यह घटना 25 अगस्त को हुई थी. तीनों आरोपियों ने संजय चावला को उनके घर के पास रोका और उन पर गोली चला दी. हालांकि गोली चावला को छूकर दरवाजे से टकराई और उनकी जान बच गई. जांच में खुलासा हुआ कि यह हमला तोशिन मलिक के इशारे पर हुआ था. दरअसल, चावला के बेटे और मलिक के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसे सुलझाने के बजाय मलिक ने हमला कराने की योजना बनाई.

लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि दिल्ली पुलिस राजधानी में सक्रिय गिरोहों और आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से नज़र रखे हुए है.

calender
28 August 2025, 10:39 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag