score Card

दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दो शूटर्स गिरफ्तार, गाजियाबाद में पुलिस से हुआ था एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश STF ने दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में गोल्डी ब्रार-रोहित गोदारा गैंग के दो आरोपियों को गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया.

Disha patani house firing: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर में हुई फायरिंग से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये गिरफ्तारी गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी में हुई मुठभेड़ के दौरान हुई, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए और फिलहाल अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.

आरोपियों की पहचान गोल्डी ब्रार-रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्यों के रूप में हुई है, जिन्होंने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. ये घटना पिछले हफ्ते बरेली में हुई थी, जब दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी के घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी. 

आरोपियों की पहचान और स्थिति

STF के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के नाम रवींद्र उर्फ़ काल्लू और अरुण हैं. दोनों हरियाणा के निवासी हैं. रवींद्र रोहतक के काहनी गांव के रहने वाले हैं, जबकि अरुण सोनीपत के गोहाना से हैं. रवींद्र इतिहास में कई आपराधिक मामलों में 'वॉन्टेड' है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से ग्लॉक और ज़िगाना पिस्तौल के साथ कई लाइव कारतूस बरामद किए. STF ने बताया कि दोनों ही गोल्डी ब्रार और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य हैं.

दिशा पाटनी हाउस फायरिंग घटना

बरेली पुलिस ने 12 सितंबर को सुबह करीब 3:45 बजे दिशा पाटनी के पिता के घर में हुई फायरिंग के मामले में केस दर्ज किया था. अज्ञात हमलावरों ने घर पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने राज्य सरकार की अपराध के प्रति शून्य सहिष्णुता नीति को दोहराया.

मामले में पुलिस की कार्रवाई 

STF और स्थानीय पुलिस मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सतत निगरानी कर रही हैं. घायल आरोपियों का इलाज चल रहा है और मामले की जांच तेज गति से जारी है.

calender
17 September 2025, 08:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag