'खूबसूरत नजारें दिखाऊंगा', उदयपुर में शख्स ने फ्रेंच टूरिस्ट को बनाया हवस का शिकार
Udaipur news: उदयपुर में एक फ्रेंच महिला पर्यटक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पार्टी में मिले युवक ने खूबसूरत नजारे दिखाने के बहाने उसे अपने फ्लैट में बुलाया और वहां दुष्कर्म किया. पीड़िता ने अस्पताल पहुंचकर खुद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Udaipur news: उदयपुर में एक फ्रेंच महिला पर्यटक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि एक युवक ने उसे पार्टी के दौरान खूबसूरत नजारे दिखाने का झांसा देकर अपने फ्लैट में बुलाया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. यह घटना सोमवार की रात की बताई जा रही है. आरोपी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने खुद एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
दिल्ली से आई थी उदयपुर, होटल में रुकी थी
प्राथमिकी (FIR) के अनुसार, फ्रेंच महिला 22 जून को दिल्ली से उदयपुर पहुंची थी और शहर के अंबामाता क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरी हुई थी. सोमवार की रात वह द ग्रीक फार्म कैफे एंड रेस्टो में एक पार्टी में शामिल हुई, जहां उसकी मुलाकात एक स्थानीय युवक से हुई.
पार्टी के दौरान युवक ने महिला से कहा, "चलो बाहर स्मोक के लिए चलते हैं और मैं तुम्हें उदयपुर के खूबसूरत नज़ारे दिखाऊंगा." पुलिस के अनुसार, इसी बहाने वह उसे पार्टी वेन्यू से दूर एक किराए के फ्लैट में ले गया.
पीड़िता का फोन था बंद
एफआईआर में यह भी दर्ज है कि फ्रेंच महिला लगातार युवक से होटल लौटने की गुहार लगाती रही, लेकिन उसने उसकी बात नहीं मानी. महिला का फोन भी चार्ज न होने के कारण वह किसी से संपर्क नहीं कर सकी.
हग करने से मना करने पर किया दुष्कर्म
फ्लैट में पहुंचने के बाद आरोपी ने महिला से गले लगने की मांग की. जब उसने इंकार किया तो युवक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. पीड़िता किसी तरह वहां से निकलकर एक निजी अस्पताल पहुंची, जहां अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारी ने बताया, "आरोपी ने पार्टी में फ्रेंच टूरिस्ट के साथ वक्त बिताया और फिर साइटसीनिंग के बहाने उसे फ्लैट ले गया." फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
पुलिस के अनुसार, पीड़िता की स्थिति अब स्थिर है और उसने अस्पताल से ही अपनी शिकायत दर्ज कराई है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.


