score Card

डोभाल ने चीन को दी चेतावनी, पाक मुद्दे पर दोहरे मानदंड खत्म करें

एनएसए डोभाल ने सदस्य देशों से आग्रह किया कि वे संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों, जैसे लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और उनके सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और उनके आतंकवादी नेटवर्क को पूरी तरह समाप्त करें.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, वर्तमान में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में भाग लेने चीन पहुंचे हैं. उन्होंने आतंकवाद से निपटने में चीन के "दोहरे रवैये" के खिलाफ चेतावनी दी है. उन्होंने पाकिस्तान-समर्थित आतंकवाद के संदर्भ में कहा कि सीमा पार आतंकवाद सहित सभी आतंकवादी कृत्य मानवता के खिलाफ अपराध हैं. डोभाल ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में किसी भी प्रकार के द्वैध व्यवहार को छोड़ने की जरूरत पर जोर दिया. उनका इशारा खासकर चीन के मित्र पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों के प्रति चीन की उदासीनता की ओर था.

डोभाल ने आतंकवाद दी प्रतिक्रिया

डोभाल ने SCO के शिखर सम्मेलन में सीमा पार आतंकवाद के अपराधियों, उनके आयोजकों और वित्तपोषकों को जवाबदेह ठहराने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि भारत लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, अलकायदा, ISIS और अन्य संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से होने वाले खतरों को लेकर गहरी चिंतित है.

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया, जो पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद शुरू किया गया था. इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा के एक छद्म संगठन टीआरएफ ने 26 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या की थी. डोभाल ने बताया कि इस ऑपरेशन का उद्देश्य आतंकवादी ढांचे को खत्म कर आतंकवादियों को हमले से रोकना था. उन्होंने इस कार्रवाई को 'नपी-तुली और गैर-उकसावे वाली' बताया.

डोभाल ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मापदंडों को त्यागने और संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों, खासकर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने इन संगठनों के आतंकवादी नेटवर्क और आधार को पूरी तरह खत्म करने का आह्वान किया.

'संयुक्त सूचना अभियान' चलाने की वकालत

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि सीमा पार आतंकवादी गतिविधियां मानवता के खिलाफ अपराध हैं और SCO के सभी सदस्य देशों को आतंकवादियों, उनके समर्थकों और प्रायोजकों को न्याय के दायरे में लाने में सहयोग करना चाहिए. साथ ही, उन्होंने आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद से लड़ने के लिए 'संयुक्त सूचना अभियान' चलाने की भी वकालत की.

calender
24 June 2025, 07:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag